IPL 2023 Final: CSK की जीत के बाद कोहली-अनुष्का ने जाहिर की खुशी, देखें धोनी को कैसे दिया सम्मान
Virat Kohli Anushka Sharma CSK: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनने पर खास अंदाज में बधाई दी. कोहली ने धोनी के स्पेशल पोस्ट शेयर की.
![IPL 2023 Final: CSK की जीत के बाद कोहली-अनुष्का ने जाहिर की खुशी, देखें धोनी को कैसे दिया सम्मान IPL 2023 Final Virat Kohli Anushka Sharma congratulations chennai super kings ms dhoni IPL 2023 Final: CSK की जीत के बाद कोहली-अनुष्का ने जाहिर की खुशी, देखें धोनी को कैसे दिया सम्मान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/30/e38f3a042de128c0db4be62ff317296b1685436343967344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli Anushka Sharma CSK MS Dhoni IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनने पर खास अंदाज में बधाई दी. कोहली और अनुष्का ने सोशल मीडिया पोस्ट कर महेंद्र सिंह धोनी के लिए स्पेशल कैप्शन लिखा. चेन्नई ने आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला दिलचस्प रहा. सीएसके ने बारिश से प्रभावित मैच में अच्छा परफॉर्म किया और पांचवीं बार खिताब जीता.
कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो शेयर की है. दरअसल कोहली टीवी पर मैच देख रहे थे. उन्होंने चेन्नई के खिलाड़ियों के जश्न की फोटो खींची है. इसके साथ-साथ उन्होंने रवींद्र जडेजा और धोनी के लिए खास कैप्शन लिखा. कोहली ने धोनी के लिए दिल वाला इमोजी भी लगाया और स्पेशल मेंशन किया. दूसरी ओर अनुष्का ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की. उन्होंने धोनी और जडेजा की फोटो लगाते हुए चेन्नई को जीत की बधाई दी है. कोहली ने स्टोरी शेयर दर्शाया कि वे किस तरह धोनी का सम्मान करते हैं.
गौरतलब है कि अगर इस सीजन में चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो डेवोन कॉनवे टॉप पर दिखेंगे. उन्होंने 16 मैचों में 672 रन बनाए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 मैचों में 590 रन बनाए हैं. शिवम दुबे ने 16 मैचों में 418 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में तुषार देशपांडे, रवींद्र जडेजा और महीशा पथिराना ने शानदार प्रदर्शन किया. तुषार ने 16 मैचों में 21 विकेट झटके. वे इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में छठे स्थान पर रहे. जडेजा ने 16 मैचों में 20 विकेट झटके. पथिराना ने 12 मैचों में 19 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें : Watch: चेन्नई सुपर किंग्स का इससे बड़ा भी कोई होगा फैन? फाइनल के आखिरी ओवर में रोने लगी लड़की, देखें इमोशनल वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)