CSK vs GT: आईपीएल 2023 में टूर्नामेंट का 16वां सीज़न खेला जा रहा है. 16वें सीज़न अपने अंत की ओर आ चुका है और इस सीज़न टूर्नामेंट को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के रूप में दो फाइनलिस्ट टीमें मिलीं. गुजरात और चेन्नई की टीमों ने सीज़न के लीग मैचों में काफी निरंतरता दिखाई. जहां हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस प्वाइंटस टेबल में अव्वल नंबर पर रही. गुजरात ने 14 में से 10 लीग मैच अपने नाम किए.
वहीं चेन्नई ने 14 में 8 मैच जीत और 5 गंवाए, जबकि टीम का एक मुकाबला बेनतीजा रहा. मौजूदा सीज़न के फाइनल के ज़रिए चेन्नई अपना 10वां फाइनल मैच खेल रही है. जबकि, गुजरात अपने दूसरे सीज़न में लगातार दूसरे फाइनल के लिए मैदान पर उतरेगी. गुजरात ने आईपीएल 2022 यानी अपने डेब्यू सीज़न में खिताब जीता था. इससे पहले गुजरात और चेन्नई के बीच क्वालिफायर-1 का मैच खेला गया था, जिसमें चेन्नई ने 15 रनों से बाज़ी मारी थी.
ये हैं मैच से जुड़ी सभी डिटेल्स
चेन्नई और गुजरात के बीच फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. जबकि, टॉस 7:00 बजे फेंका जाएगा. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड है.
फाइनल मुकाबले से पहले खेले गए क्वालिफायर-2 का मैच भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला गया था. क्वालिफायर-2 में गुजरात टाइटंस के सामने मुंबई इंडियंस की चुनौती थी, जिसमें गुजरात ने 62 रनों से जीत अपने नाम की थी. मुंबई को हराकर ही गुजरात ने फाइनल में जगह बनाई.
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें गुजरात ने 3 और चेन्नई ने 1 मैच में जीत अपने नाम की है. 4 मैचों में 3 लीग और और एक प्लेऑफ का मैच शामिल रहा. गुजरात ने तीनों लीग मैच जीते, जबकि चेन्नई ने प्लेऑफ में बाज़ी मारी है.
आईपीएल 2023 का पहला लीग मैच भी गत विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला गया था, जिसमें गुजरात ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी.
फाइनल मैच की शुरुआत से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्लोज़िंग सेरेमनी होगी. इस सेरेमनी की शुरुआत शाम 6:00 बजे से होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2023 का फाइनल जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी दी जाएगी, जबकि हारने वाली यानी रनरअप टीम 13 करोड़ रुपये लेकर घर जाएगी.
ये भी पढ़ें...
IPL 2023 Final: आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम होगी मलामाल, दांव पर लगे हुए हैं करोड़ो रुपये