(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DC vs GT: हार्ड हिटर मिचेल मार्श से लेकर दमदार हार्दिक पांड्या तक, दिल्ली-गुजरात मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
IPL 2023 DC vs GT: आज आईपीएल का 7वां मैच दिल्ली और गुजरात के बीच खेला जाएगा. इस मैच में मिचेल मार्श से लेकर हार्दिक पांड्या तक, इन पांच खिलाड़ियों पर सभी क्रिकेट फैन्स की नजरें रहेंगी.
Gujarat Titans vs Delhi Capitals: आईपीएल का सांतवा मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच दिल्ली के घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली की टीम अपने घरेलू मैदान पर गुजरात को हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी. लखनऊ के खिलाफ खेले गए अपने पहले मैच में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा था, जबकि गुजरात ने अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी. अब दिल्ली और गुजरात के इस मैच में हार्दिक पांड्या से लेकर मिचेल मार्श तक इन पांच खिलाड़ियों पर सभी क्रिकेट फैन्स की नजरें होंगी. आइए हम आपको इन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.
मिचेल मार्श
दिल्ली के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श बेहद शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन आईपीएल के पहले मैच की पहली गेंद पर उन्हें लखनऊ के मार्क वुड ने बोल्ड कर दिया था. ऐसे में दिल्ली की पूरी टीम के साथ-साथ दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स को मिचेल मार्श से काफी उम्मीदें होंगी.
हार्दिक पांड्या
गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. पिछले आईपीएल सीजन में हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में कमाल का प्रदर्शन किया था, लेकिन इस साल खेले गए पहले मैच में न तो उनका बल्ला चला और न ही वह गेंदबाजी में कोई कमाल दिखा पाए. ऐसे में दिल्ली के खिलाफ होने वाले दूसरे मैच में हार्दिक पांड्या से काफी उम्मीदें होंगी.
डेविड वॉर्नर
ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में दिल्ली की कप्तानी डेविड वॉर्नर को दी गई है. वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल टाइटल भी जिताया है, लेकिन आजकल वह बल्लेबाजी में काफी संघर्ष कर रहे हैं. लखनऊ के खिलाफ पहले मैच में वॉर्नर ने 48 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से उनकी टीम 20 ओवर में 194 रनों के लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई. ऐसे में गुजरात के खिलाफ होने वाले दूसरे मैच में डेविड वॉर्नर पर भी सभी क्रिकेट फैन्स की नजरें होंगी.
विजय शंकर
गुजरात ने भारतीय खिलाड़ी विजय शंकर पर काफी भरोसा जताया है. विजय शंकर एक ऑलराउंडर हैं. वह बल्लेबाजी, गेंदबाजी के साथ-साथ बेहतरीन फिल्डर भी हैं. हालांकि, अभी तक विजय शंकर गुजरात के लिए कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. ऐसे में अगर उन्हें दिल्ली के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है, तो देखना होगा कि वह कितने रन, कितने विकेट और कितने कैच लपक पाते हैं.
सरफराज खान
सरफराज खान की चर्चा पिछले कुछ महीनों में काफी ज्यादा हुई है. इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में लगातार तीन साल से शानदार बल्लेबाजी करके सभी क्रिकेट फैन्स को काफी प्रभावित किया है. इस साल दिल्ली की टीम में उन्हें बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि, पहले मैच में सरफराज 9 गेंदों में सिर्फ 4 रन ही बना पाए थे, लेकिन इस आईपीएल सीजन में दिल्ली के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट टीम भी सरफराज की बल्लेबाजी पर नजरें बनाए रखेगी.