Wriddhiman Saha Catch: आईपीएल के 16वें सीजन का 23वां लीग मुकाबला इस समय गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. राजस्थान ने पहले ही ओवर में गुजरात की टीम को साहा के रूप में पहला झटका 5 के स्कोर पर दिया.
रिद्धिमान साहा ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद सीधे हवा में खड़ी हो गई. इसे लपकने के लिए राजस्थान की तरफ से कप्तान संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर तीनों फील्डरों दौड़ लगा दी जिसके बाद गेंद सैमसन के दस्तानों पर लगकर ऊपर की तरफ उछल गई और वहां पर खड़े ट्रेंट बोल्ट ने मौका देखते हुए इसे आसानी से लपक लिया.
साहा इस मैच में 3 गेंदों में सिर्फ 4 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए. अब इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम को गुजरात के खिलाफ इसी मैदान पर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.
इस सीजन अब तक दोनों टीमों ने किया शानदार प्रदर्शन
इस सीजन में अभी तक दोनों ही टीमों के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो वह मैदान पर काफी शानदार दिखाई दिया है. राजस्थान की टीम ने अब तक 4 मुकाबलों में से 3 में जीत दर्ज करने के साथ प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया हुआ है. वहीं गुजरात टाइटंस की बात की जाए तो उन्होंने भी 4 मैच खेलने के बाद 3 में जीत हासिल की है, जिसमें टीम तीसरे स्थान पर है.
यह भी पढ़ें...