IPL 2023: रबाडा-हसरंगा से लेकर SRH के कप्तान एडन मार्करम तक, शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे ये 15 खिलाड़ी
Foreign Players: करीब एक दर्जन से अधिक विदेशी खिलाड़ी आईपीएल 2023 के शुरुआती मैच मिस करेंगे. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.
![IPL 2023: रबाडा-हसरंगा से लेकर SRH के कप्तान एडन मार्करम तक, शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे ये 15 खिलाड़ी IPL 2023 Form Kagiso Rabada and Wanindu Hasaranga to SRH captain Aiden Markram will miss starting match of tournament IPL 2023: रबाडा-हसरंगा से लेकर SRH के कप्तान एडन मार्करम तक, शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे ये 15 खिलाड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/ce3a396669270bcd443a8374fea792fb1680150887357582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Foreign Players Miss Starting IPL 2023: आईपीएल 2023 की शुरुआत में अब सिर्फ एक दिन बाकी है और अभी तक टीम में शुमार विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर सवाल खड़ा हुआ है. आईपीएल 16 से पहले कई खिलाड़ी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वहीं इंटरनेशनल मैचों के चलते कई खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मैचों में अपनी-अपनी टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. आइए जानते हैं कि कौन-कौन से खिलाड़ी टूर्नामेंट के शुरुआती मैच मिस करेंगे और उस वक़्त किन टीमों के इंटरनेशनल मैच जारी रहेंगे.
आईपीएल के शुरुआती मैचों के बीच जारी होंगे ये इंटरनेशनल मैच
मौजूदा वक़्त में श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़ खेली जा रही है. सीरीज़ का आखिरी मैच 8 मार्च को खेला जाएगा. इसके अलावा, आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज़ खेली जा रही है. टी20 सीरीज़ का आखिरी मैच 31 मार्च को खेला जाएगा और फिर दोनों टीमों के बीच 4 अप्रैल से 8 अप्रैल तक एक टेस्ट मैच खेला जाएगा. वहीं साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच 31 मार्च से 2 अप्रैल तक 2 वनडे मैच खेले जाने हैं.
ये विदेशी खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे आईपीएल के शुरुआती मैच
गुजरात टाइटंस- नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे मैचों के चलते डेविड मिलर 3 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के साथ जुड़ेंगे.
लखनऊ सुपर जायंट्स- साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक भी 3 अपैल को लखनऊ के साथ जुड़ेंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स- महीश तीक्षणा और मथिशा परिथान आईपीएल के शुरुआती तीन मैचों में चेन्नई के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. दोनों ही खिलाड़ी 8 अपैल से सीएसके से जुड़ेंगे.
पंजाब किंग्स- कसीगो रबाडा और लियाम लियाम लिविंगस्टोन टीम पंजाब के लिए कम से कम पहले मैच में उपलब्ध नहीं होंगे. रबाडा 3 अपैल को टीम के साथ जुड़ जाएंगे.
सनराइजर्स हैदराबाद- मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन और कप्तान एडन मार्करम 3 अपैल को टीम से जुड़ेंगे. तीनों ही खिलाड़ी आईपीएल का पहला मैच मिस करेंगे.
कोलकाता नाइट राइडर्स- बांग्लादेश के खिलाड़ी लिट्टस दास और शाकिब अल हसन 8 अपैल को टीम के साथ जुड़ेंगे. ऐसे में दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल के कम से कम 2 मैच मिस करेंगे. वहीं मई में आयरलैंड के खिलाफ सीरीज़ के चलते टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ देंगे.
दिल्ली कैपिटल्स- बांग्लादेश के एक और खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान भी 8 अपैल को टीम से जुड़ेंगे. इसके अलावा, लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्किया भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहले मैच में मौजूद नहीं होंगे.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा 8 अपैल के बाद ही टीम से जुड़ेंगे.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)