Expensive Players In IPL 2023: आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोलियां लगी थीं. इसमें कई विदेशी प्लेयर्स शामिल रहे थे. इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन ने आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड भी बनाया था. उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके अलावा कई ऐसे खिलाड़ी रहे थे, जिन्हें 10 करोड़ से अधिक कीमत में टीमों ने खरीदा था. हम आपको ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों का अब तक का प्रदर्शन बताएंगे, जिन्हें 10 करोड़ से ज़्यादा में खरीदा गया.
1- सैम कर्रन
लिस्ट में पंजाब किंग्स के सैम कर्रन सबसे पहले नंबर पर आते हैं. उन्हें पंजाब की फ्रेंचाइज़ी ने इस सीज़न के लिए हुए मिनी ऑक्शन में 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. सैम कर्रन इस सीज़न 12 मैच खेल चुके हैं, जिसमें गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 58.14 की औसत से सिर्फ 7 विकेट चटकाए हैं और बल्लेबाज़ी करते हुए 11 पारियों में 24 की औसत और 129.39 के स्ट्राइक रेट से 216 रन बनाए हैं.
2- निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज़ के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीज़न के लिए हुए मिनी ऑक्शन में 16 करोड़ की भारी कीमत देकर टीम में शामिल किया था. पूरन IPL 2023 में 12 मैच खेल चुके हैं, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 29.20 की औसत और 173.81 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 292 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला है.
3- कैमरून ग्रीन
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने IPL 2023 के लिए मिनी ऑक्शन में 17.5 करोड़ रूपये में खरीदा था. ग्रीन मौजूदा सीज़न में 12 मैच खेल चुके हैं, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 39.57 की औसत और 148.92 के स्ट्राइक रेट से 277 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 फिफ्टी निकली हैं. वहीं गेंदबाज़ी में उन्होंने 48.83 की औसत से 6 विकेट चटाकए हैं.
4- बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2023 के लिए 16.25 करोड़ रुपये की कीमत देकर खरीदा था. स्टोक्स अब तक सीज़न में अपनी फिटनेस से जूझते दिखे हैं. उन्होंने IPL 2023 में सिर्फ 2 मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए 15 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी में कोई विकेट हासिल नहीं हुआ है.
5- हैरी ब्रूक
सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक को मिनी ऑक्शन में 13.25 करोड़ की कीमत देकर खरीदा था. ब्रूक IPL 2023 में 9 मैच खेल चुके हैं, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 20.38 की औसत और 121.64 के स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने एक शतक लगाया है.
ये भी पढ़ें...