इस सीजन में जमकर रन बनाएंगे विराट कोहली, पूर्व कोच ने की भविष्यवाणी
Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि विराट आईपीएल 2023 में बहुत रन बनाएंगे.
Ravi Shastri On Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पू्र्व हेड कोच रवि शास्त्री ने आईपीएल 2023 में विराट कोहली को लेकर भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि विराट इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में काफी रन बनाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि विराट का यह आईपीएल सीजन रोहित शर्मा से बेहतर होगा. 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने आतिशी बैटिंग करते हुए नाबाद अर्धशतक लगाया. इस दौरान उन्होंने मुंबई इंडियंस के तूफानी गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर कई करारे शॉट्स लगाए.
बेहतरीन टच में दिखे कोहली
आईपीएल 2023 में विराट कोहली ने शानदार शुरुआत की है. मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 49 गेंद पर 82 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए थे. उनकी इस धुआंधार पारी के चलते आरसीबी ने 172 रन का टारगेट 22 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. जबकि दूसरी तरफ रोहित शर्मा संघर्ष करते दिखे. वह 10 गेंद पर एक रन बनाकर आउट हुए. इस बीच रोहित के नाम आईपीएल में एक कप्तान के तौर पर सबसे खराब स्ट्राइक रेट भी दर्ज हुआ.
विराट जमकर रन बनाएंगे
मैच की कॉमेंट्री का दौरान एक पोल बनाया गया. जिसमें फैंस अपना सवाल पुछते हैं. क्रिकेट विशेषज्ञ उनके सवाल का जवाब देते हैं. इस पोल के जरिए एक फैन ने पूछा आईपीएल 2023 बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली और रोहित शर्मा में से किसका बेहतर रहेगा. इस सवाल का जवाब देते हुए रवि शास्त्री ने कहा, 'विराट को बड़ी पारियां खेलते हुए ज्यादा रन बनाते देखा जा सकता है. जबकि रोहित शर्मा छोटी और तेज पारियां खेलकर टीम के स्कोर को गति प्रदान कर सकते हैं'.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने आगे कहा, 'तथ्य यह है कि विराट कोहली को लंबी और देर तक बल्लेबाजी करनी है. जिसके चलते वह ज्यादा रन बना सकेंगे. दुसरी तरफ रोहित शर्मा के कुछ विस्फोटक शॉट्स देखने को मिलेंगे. इस दौरान वह कुछ मैच विनिंग पारियों भी खेल सकते हैं. लेकिन विराट कोहली आईपीएल 2023 में जमकर रन बनाएंगे'.
केकेआर से मुकाबला
आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपना दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच 6 अप्रैल को कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स मैदान में होगा. आरसीबी की टीम अपना ओपनर मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत चुकी है. वहीं केकेआर को अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें: