Virender Sehwag On Rinku Singh: कोलकाता नाइट राइटडर्स के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह पांच छक्के लगाने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. उन्होंने अपनी इस शानदार पारी से सभी का दिल जीता था. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी रिंकू सिंह की इस पारी से काफी प्रभावित हुए थे. इस पारी के बाद उन्होंने रिंकू सिंह की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और दिग्गज सचिन तेंदलुकर से कर दी. लेकिन सहवाग ने एक बड़ी कड़वी बात भी कही. 


सचिन तेंदलुकर और एमएस धोनी से की तुलना


वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज के एक शो में बात करते हुए रिंकू सिंह की तुलना सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी से की. सहवाग ने कहा, “कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में एक विश्वास दिखता है कि रिंकू सिंह अभी वहां हैं. जब महेंद्र सिंह धोनी से मैच फिनिश करना शुरू किया था, तब भी वहां एक विश्वास दिखता था कि धोनी अभी वहां हैं. 90 के दशक में सचिन तेंदुलकर पर ये विश्वास था. तेंदुलकर अगर वहां हैं तो मैच जीत सकते हैं, अगर नहीं हैं तो नहीं जीत सकते. यह चीज़ अब केकेआर और रिंकू सिंह के साथ है. इससे पहले आंद्र रसेल ये काम किया करते थे.”


रिंकू सिंह के लिए कही कड़वी बात


सहवाग ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है और रिंकू सिंह दोबारा ऐसा कभी नहीं कर पाएंगे. रिकॉर्ड भले ही टूट जाएग, लेकिन रिंकू सिंह अपनी ज़िंदगी में कभी 6 छक्के नहीं लगा पाएंगे और रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे.”


पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ ने आगे कहा, “किस्मत की भी ज़रूरत होती है. अगर अल्ज़ीरा जोसेफ गेंदबाज़ी कर रहे होते तो रिंकू को पता होता कि वो अल्ज़ारी को कभी नहीं मार पाएंगे, लेकिन नेट्स में उन्होंने पूरी ज़िंदगी यश दयाल का सामना किया है.”


 


ये भी पढ़ें...


LSG vs PBKS: लखनऊ-पंजाब के इन खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानिए कैसे रहे हैं पिछले आंकड़े