Sunil Gavaskar advised Rohit Sharma to take a break: पूर्व भारतीय कप्तान और अपने समय के दिग्गज ओपनर रहे सुनील गावस्कर ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को ब्रेक लेने की सलाह दी है. आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश है. वह लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस सीज़न के सात मैचों में रोहित ने सिर्फ 181 रन बनाए हैं. 


टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रन बनाने वाले सुनील गावस्कर ने कहा कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को मौजूदा आईपीएल से कुछ मैचों का ब्रेक लेना चाहिए और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर फोकस करना चाहिए. रोहित का मंगलवार को एक और बुरा दिन था जब वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ आठ गेंदों में दो रन बनाकर आउट हो गए. 


मुंबई के कप्तान को इस सीजन में बल्ले से ज्यादा सफलता नहीं मिली है. उन्होंने अब तक सात मैचों में 25.86 की औसत और 135.07 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 181 रन बनाए हैं. वो चार मौकों पर 20 और 45 के बीच आउट हुए हैं. 


मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर सुनील गावस्कर ने रोहित को आईपीएल में कुछ मैचों के लिए ब्रेक लेने का सुझाव दिया और डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए लय में रहने के लिए टूनार्मेंट के अंतिम चरण में वापस आने की सलाह दी. 


गावस्कर ने कहा, मैं मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव देखना चाहता हूं. ईमानदारी से कहूं तो मैं यह भी कहूंगा कि रोहित को भी कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहिए और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए खुद को फिट रखना चाहिए.


उन्होंने आगे कहा, वह बस थोड़ा चिंतित दिख रहे हैं. हो सकता है कि वह डब्ल्यूटीसी फाइनल के बारे में सोच रहा हों, मुझे नहीं पता. उनको तीन या चार मैचों का ब्रेक लेना चाहिए ताकि वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए लय में आ सकें. 


मुंबई के प्रदर्शन पर गावस्कर ने कहा कि फ्रेंचाइजी को कुछ चमत्कार की जरूरत है जो उन्हें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में मदद करे. गावस्कर ने कहा, एक चमत्कार ही उनको आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करवा सकता है, जिस तरह से वे इस समय हैं, हां, वे नंबर चार पर समाप्त हो सकते हैं, लेकिन उन्हें कुछ असाधारण क्रिकेट खेलना होगा, बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में.