Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में अभी तक भारतीय युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है और इसी में एक नाम मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा बाएं हाथ के खिलाड़ी तिलक वर्मा का भी है. इस सीजन में तिलक का फॉर्म बल्ले से अभी तक काफी बेहतरीन देखने को मिला है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में भी उनके बल्ले से अहम पारी देखने को मिली थी. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी पार्थिव पटेल ने तिलक की तारीफ करते हुए उन्हें भविष्य का बड़ा खिलाड़ी भी बताया है.


दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को 173 रनों का लक्ष्य मिला था. इसके बाद रोहित और ईशान किशन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की. ईशान के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे तिलक वर्मा ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 29 गेंदों में 1 चौका और 4 छक्कों की मदद से 41 रनों की अहम पारी खेली.


पार्थिव पटेल ने जियो सिनेमा पर तिलक वर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि उसने तीन नंबर पर बल्लेबाजी की और जिस तरह से इस पिच पर की वह बिल्कुल भी आसान काम नहीं है. आप उनका फुटवर्क देखिए वह कितना शानदार है.


तिलक लगातार स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे वह भी ऐसी पिच पर ऑफ स्पिन गेंदबाजों का सामना करते हुए. जिस तरह से अभी तक उन्होंने बल्लेबाजी की है वह भविष्य के काफी बड़े खिलाड़ी बनेंगे इसमें किसी तरह का कोई संदेह नहीं है.


आरसीबी के खिलाफ भी तिलक ने खेली थी बल्ले से बेहतरीन पारी


इस सीजन की शुरुआत तिलक वर्मा ने बेहद शानदार तरीके से की थी, उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में टीम को गंभीर परिस्थिति से निकालने के साथ एक मैच में लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया था. मुंबई इंडियंस की टीम उस मैच में 48 के स्कोर तक 4 विकेट गंवा चुकी थी, इसके बाद तिलक ने 46 गेंदों में 84 रनों की शानदार नाबाद पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 171 रनों तक पहुंचा दिया था.


 


यह भी पढ़ें...


IN PHOTOS: ये हैं आईपीएल में खेलने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर, देखें पूरी फेहरिस्त