IPL 2023: सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ पारी देख हैरान हुए सुनील गावस्कर! बोले- गली क्रिकेट की फीलिंग देते हैं
Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव की आरसीबी के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी देख हैरान हो गए. उन्होंने कहा कि यह गली क्रिकेट जैसा है.
Sunil Gavaskar On Suryakumar Yadav: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव IPL 2023 में शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने बीते मंगलवार (9 मई) आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में अपनी टीम के लिए मैचा जिताऊ पारी खेली. 200 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने सूर्या की ताबड़तोड़ पारी की मदद से महज़ 99 गेंदों में 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर सबसे ज़्यादा 21 गेंदें छोड़ने का रिकॉर्ड बना दिया. सूर्या की इस पारी पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने हैरानी भरी प्रतिक्रिया दी.
पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने सूर्यकुमार यादव की शानदार पारी के बारे में बात करते हुए कहा कि ऐसी बल्लेबाज़ी करते हुए वो आपको गली क्रिकेट की फीलिंग देते हैं. सूर्या ने 33 गेंदों में 206.06 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 68 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में कुल 8 चौके और 4 दर्शनीय छक्के शामिल रहे.
सुनील गावस्कर ने सूर्या की पारी पर कहा, “वो गेंदबाजों के साथ खेल रहा था. जब वह इस तरह की बल्लेबाज़ी करके आपको गली क्रिकेट की फीलिंग देते हैं. वह अभ्यास और कड़ी मेहनत के साथ बेहतर हो गए हैं. उनका बॉटम हैंड बहुत मज़बूत है, जिसका वो परफेक्शन के साथ इस्तेमाल करते हैं. आरसीबी के खिलाफ, उन्होंने लॉन्ग ऑन और लॉन्ग ऑफ की ओर मारने से शुरुआत की और फिर मैदान के चारो ओर शॉट्स खेले.”
बैंगलोर के गेंदबाज़ों ने बनाया था सूर्या के खिलाफ प्लान
सूर्या ने मैच के बाद बताया, “वो प्लान के साथ आए थे.” सूर्या ने बताया कि कैसे गेंदबाज़ों ने गेंद की रफ्तार धीमी की ओर वो चहाते थे कि मैं बड़े एरिया में शॉट खेलूं. सूर्या ने कहा, “उन्होंने रफ्तार कम की और स्लो गेंदबाज़ी की. मैंने नेहाल से कहा कि तेज़ और गैप में मारा और तेज़ भागो. आपका अभ्यास वैसा ही होना चाहिए जैसा आप मैचों में करना चाहते हैं. मुझे पता है कि मेरे रन कहां हैं. हमारे पास ओपन नेट सेशन हैं. मैं अपना खेल जानता हूं. मैं कुछ अलग नहीं करता.”
ये भी पढ़ें...