IPL 2023: भारतीय गेंदबाजों को लेकर BCCI ने दिया फ्रेंचाइजियों को आदेश, सीजन के दौरान रखना होगा इसका विशेष ध्यान
Indian Premier League: आईपीएल के इस सीजन के शुरू होने से पहले BCCI ने अनुबंधित भारतीय गेंदबाजों को लेकर सभी फ्रेंचाइिजयों को एक विशेष दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिनका उन्हें ध्यान रखना होगा.
Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सीजन को शुरू होने में अधिक समय नहीं बचा है और इसको लेकर अभी से पूरी तरह से खुमार देखने को मिल रहा है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी फ्रेंचाइजियों को सीजन के शुरू होने से पहले एक निर्देश भी जारी कर दिया है, जिसमें अनुबंधित भारतीय गेंदबाजों को नेट्स में प्रैक्टिस के समय अधिक गेंदबाजी ना कराने की हिदायत दी गई है.
दरअसल आईपीएल 2023 के सीजन के समाप्त होने के ठीक बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होना है. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों का पूरी तरह से फिट बेहद जरूरी है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए BCCI ने सभी फ्रेंचाइजियों को यह निर्देश जारी किया है.
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में फीजियो नितिन पटेल और भारतीय टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एक जूम मीटिंग के जरिए सभी फ्रेंचाइजियों के ट्रेनर्स और फीजियोथेरेपिस्ट को भारतीय गेंदबाजों को लेकर इन निर्देशों के बारे में जानकारी दी.
वनडे वर्ल्ड कप के लिए शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों पर भी रहेंगी नजरें
इस साल के अंत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड के लिए 20 खिलाड़ियों को पहले से ही शॉर्टलिस्ट किया जा चुका है, इनके भी वर्कलोड को लेकर सभी चीजें ध्यान में रखी जा रही हैं, ताकि आईपीएल के दौरान यह खिलाड़ी किसी भी तरह की गंभीर चोट का शिकार ना बन जाएं.
भारतीय बोर्ड के एक ऑफिशियल ने अपने दिए बयान में इन निर्देशों को लेकर कहा कि, फ्रेंचाइजियों को लेकर इसके लिए पहले से सबकुछ समझा दिया गया है. उन्हें भारतीय गेंदबाजों को लेकर ट्रेनिंग और स्ट्रेंथनिंग पर विशेष ध्यान देना होगा.
यह भी पढ़ें...