IPL 2023: पिछले सीज़न कमेंट्री करने वाले पीयुष चावला मुंबई इंडियंस के लिए बने वरदान, इस सीज़न झटके सबसे ज्यादा विकेट
Piyush Chawla: मुंबई इंडियंस के स्टार स्पिनर पीयुष चावला IPL 2023 में अपनी टीम के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हुए हैं. 9 मैचों में पीयुष 15 विकेट चटका चुके हैं.
Piyush Chawla In IPL 2023: भारतीय लेग स्पिनर पीयुष चावला IPL 2023 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हैं. अब तक पीयुष के आंकड़े काफी शानदार रहे हैं. पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2022 में लेग स्पिनर कमेंट्री कर रहे थे. उन्हें 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था. लेकिन आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन में उन पर मुंबई इंडियंस ने बोली लगाई थी. पीयुष अब तक इस सीज़न मुंबई के लिए सबसे ज़्यादा विकेट ले चुके हैं.
मुंबई इंडियंस के लिए साबित रहे वरदान
मुंबई ने पीयुष चावला को आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में 50 लाख रुपये की बेस प्राइज़ देकर खरीदा था. पीयुष अब तक मुंबई के लिए कुल 9 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने महज़ 17 की औसत से 15 विकेट चटका लिए हैं. पीयुष मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के साथ-साथ टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में भी तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. लिस्ट में मोहम्मद शमी 17 विकेट के साथ अव्व्ल नंबर पर पोज़ीशन पर हैं.
कमेंट्री बॉक्स से मैदान पर की ज़बरदस्त वापसी
आईपीएल 2022 में कमेंट्री करने वाले पीयुष चावला ने इस सीज़न शानदार वापसी की. अब तक खेले गए 9 मैचों में से सिर्फ एक में पीयुष ने 40 से ज़्यादा रन खर्च किए है, बाकी सभी मैचों में उन्होंने 40 से कम ही रन खर्चे हैं. आज पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच (3 मई, बुधवार) में भी पीयुष ने 4 ओवर में सिर्फ 29 देकर 2 विकेट चटकाए.
इससे पहले भी थे मुंबई का हिस्सा
इस सीज़न से पहले यानी आईपीएल 2021 में पीयुष चावला मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, तब मुंबई ने उन्हें 2.40 करोड़ रूपये की कीमत देकर टीम में शामिल किया था. 2021 आईपीएल में पीयुष ने मुंबई के लिए सिर्फ एक ही मैच खेला था, जिसमें गेंदबाज़ी करते हुए 38 रन खर्च किए थे और 1 विकेट लिया था.
ये भी पढे़ं...
Watch: लखनऊ के इकाना में हुआ MS Dhoni का सम्मान, BCCI उपाध्यक्ष ने दिया ये विशेष पुरस्कार