IPL 2023 ruled out players: आईपीएल का 16वां सीजन शुरू हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है, लेकिन बहुत सारे खिलाड़ी चोट की वजह से आईपीएल नहीं खेल पा रहे हैं, वहीं कुछ खिलाड़ी तो पूरे सीजन से ही बाहर हो चुके हैं. आइए हम आपको ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो चोट की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के इस पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं.
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस के सबसे मुख्य खिलाड़ियों में से एक जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले ही पूरे सीजन से बाहर हो गए थे. अपनी एक गंभीर चोट की वजह से बुमराह इस सीजन का एक भी आईपीएल मैच नहीं खेल पाएंगे. उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के झाय रिचर्ड्सन भी आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो चुके हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स
चोट की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले सीजन में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी भी इस सीजन में चोट की वजह से मैच नहीं खेल पा रहे हैं. उनके अलावा काइल जेमिसन चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो चुके हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2023 की शुरुआत तो काफी बढ़िया की है, लेकिन चोट की वजह से यह टीम भी काफी परेशान है. पिछले सीजन में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन करने वाले रजत पाटिदार के साथ-साथ विल जैक्स भी इस आईपीएल सीजन से बाहर हो चुके हैं.
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स को अपने कप्तान ऋषभ पंत की कमी सबसे ज्यादा खल रही है. कुछ महीने पहले एक कार दुर्घटना में चोटिल होने की वजह से पंत आईपीएल के इस पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं. इस सीजन में उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी डेविड वॉर्नर तो वहीं विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सरफराज खान निभा रहे हैं.
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स की टीम से इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो इस सीजन में नहीं खेल पा रहे हैं. बेयरस्टो पैर में लगी एक गंभीर चोट की वजह से आईपीएल शुरू होने से पहले ही पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. हालांकि, पंजाब ने उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू शॉर्ट को अपनी टीम में शामिल कर लिया है.
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स ने भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को एक बड़ी कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था और इस साल रिटेन भी किया था, लेकिन दुर्भाग्यवश चोट की वजह से यह तेज गेंदबाज इस पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो चुका है.
गुजरात टाइटन्स
गुजरात ने केन विलियमसन को बड़ी उम्मीदों के साथ अपनी टीम में शामिल किया था. विलियमसन की वजह से गुजरात की टीम पिछली बार से भी ज्यादा बैलेंस नजर आ रही थी, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में केन विलियमसन एक छक्का बचाने के दौरान बुरी तरह से मैदान पर गिर गए, जिससे उन्हें काफी गंभीर चोट लग गई और वह पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए.