(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2023 में कप्तानों पर लगा ग्रहण, केएल राहुल समेत इन तीन टीमों के कैप्टन हुए बाहर
Indian Premier League: आईपीएल के 16वें सीजन में लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल भी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. राहुल इस सीजन तीसरे ऐसे कप्तान हैं जो चोटिल होने की वजह से बाहर हुए.
Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को केएल राहुल के रूप में एक बड़ा झटका लगा है. 1 मई को आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग के समय राहुल जांघ में खिंचाव की वजह से मैच में आगे हिस्सा नहीं ले सके थे. अब स्कैन और अन्य रिपोर्ट सामने आने के बाद वह सीजन के बाकी बचे मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. राहुल इस सीजन तीसरे कप्तान हैं जो बाहर हुए हैं.
केएल राहुल से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर भी बाहर हो चुके हैं. ऋषभ पंत साल 2022 दिसंबर में एक कार दुर्घटना में बुरी तरह से घायल होने की वजह से अभी रिकवरी के दौर से गुजर रहे हैं. पंत की वापसी को लेकर अभी कुछ भी तय नहीं. ऋषभ के साल 2023 के अंत तक मैदान पर वापसी की उम्मीद जताई जा रही है.
श्रेयस अय्यर अपनी बैक इंजरी की वजह से आईपीएल के 16वें सीजन से बाहर हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में अय्यर को फिर से पीठ में दर्द की समस्या सामने आई थी. अय्यर की पीठ के स्कैन कराने के बाद सर्जरी की सलाह दी गई. इस कारण वह भी लगभग 2 से 3 महीन के लिए खेल से दूर हो गए.
केएल राहुल के WTC फाइनल से भी बाहर होने की उम्मीद
केएल राहुल की जांघ में आए खिंचाव के बाद अब उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर होने की पूरी उम्मीद है. राहुल का बाहर होने टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका माना जा सकता है. खिताबी मुकाबले में राहुल एक विकेटकीपर की भूमिका में खेलते हुए दिख सकते हैं. भारतीय टीम को इससे एक अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाने का मौका मिलता. अब राहुल के बाहर से टीम इंडिया के संतुलन पर भी इसका असर देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: विराट कोहली ने वाइफ अनुष्का शर्मा संग शेयर की बेहद रोमांटिक तस्वीर, कैप्शन से जीता दिल