IPL 2023, Rinku Singh: कभी झाड़ू-पोछा का काम करने का आया था विचार, पर आज एक मैच ने रिंकू को बना दिया ‘सुपरस्टार’
Rinku Singh: केकेआर के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह का सफर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है. आलम यह था कि एक वक्त रिंकू को झाड़ू-पोछा का काम करने का भी विचार आया था.
Rinku Singh Story, KKR: क्रिकेट के मैच में कभी भी कुछ भी हो सकता है. यह बात रविवार को केकेआर बनाम गुजरात टाइटंस मुकाबले में सिद्ध भी हो गया. जब केकेआर को अंतिम ओवर में 29 रनों की जरूरत थी और सभी को यह विश्वास हो गया था कि इस मैच पर गुजराट टाइटंस अपना कब्जा जमाएगी. पर तभी रिंकू सिंह नाम का एक ऐसा तूफान आया जिसने यह मुकाबला गुजरात के मुठ्ठी से छीन केकेआर की झोली में जीत डाल दी. केकेआर के रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़े और मैच में केकेआर को जीत दिलाई. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे आखिर कौन है रिंकू सिंह जिन्होंने यह कमाल किया है.
संघर्ष भरी रही रिंकू की कहानी
केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह का सफर बहुत संघर्ष भरी रही है. उनके पिता सिलेंडर बांटने का काम करते थे, 2 कमरों के घर में बचपन बिताने वाले रिंकू के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं थी. परिवार को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए रिंकू ने सफाई का काम करने का भी सोचा था. हालांकि अंत में उन्होंने सबकुछ छोड़कर अपने खेल पर ध्यान दिया. रिंकू ने पहले यूपी के अंडर16, अंडर 19 और अंडर 23 में खेला. फिर सेंट्रल जोन से खेलते हुए वह रणजी तक पहुंचे. रणजी में कमाल करने वाले रिंकू की किस्मत साल 2017 में खुली जब उन्हें आईपीएल की नीलामी में खरीदा गया. वह 2018 से केकेआर के साथ जुड़े हुए हैं.
कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं रिंकू सिंह
केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह आईपीएल के इस सीजन में कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ बल्ले से कमाल करते हुए यह साबित भी कर दिया कि वह बल्ले से कभी भी मैच को पलट सकते हैं. उन्होंने गुजरात के खिलाफ 21 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली. वहीं इससे पहले उन्होंने आरसीबी के खिलाफ भी 33 गेंदों में 46 रन की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: