IPL 2023: मुंबई के लिए शुभमन गिल ने की अच्छी बल्लेबाजी, जानिए क्यों सचिन तेंदुलकर ने लिखी यह बात?
Indian Premier League: शुभमन गिल की 104 रनों की नाबाद पारी के दम पर गुजरात ने आरसीबी को 6 विकेट से मात दी. गुजरात की जीत ने मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ का टिकट दिलवा दिया.

Indian Premier League 2023: गुजरात टाइटंस (GT) के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ शानदार शतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही. गिल ने आरसीबी के खिलाफ मैच में 52 गेंदों में 104 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी के दम पर गुजरात की टीम ने आरसीबी को 6 विकेट से मात दी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की इस हार के साथ मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही. मुंबई ने 21 मई को हैदराबाद के खिलाफ मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए 16 अंकों तक पहुंचने में कामयाब रही थी. अब शुभमन गिल की शानदार शतकीय पारी पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने काफी मजाकिया अंदाज में उनकी तारीफ की है.
.@CameronGreen_ & @ShubmanGill batted well for @mipaltan. 😜
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 21, 2023
Amazing innings by @imVkohli too to score back-to-back 100’s. They all had their methods & were in the class of their own.
So happy to see MI in the playoffs. Go Mumbai. 💙 #AalaRe #MumbaiMeriJaan #IPL2023 pic.twitter.com/D5iYacNEqc
सचिन ने मुंबई के प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि कैमरून ग्रीन और शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के लिए काफी शानदार बल्लेबाजी की. विराट कोहली ने भी बेहतरीन पारी खेली और बैक-टू-बैक शतक लगाया है. मुंबई को प्लेऑफ में देखकर खुशी हो रही है.
सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग ने भी की गिल की तारीफ
शुभमन गिल का इस सीजन बल्ला जमकर बोल रहा है. अभी तक वह 680 रन 14 पारियों में बनाने में कामयाब हुए हैं. गिल की बेहतरीन शतकीय पारी पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी उनकी तारीफ में ट्वीट करते हुए लिखा कि यह देश क्या प्रतिभा पैदा करता है...शुभमन गिल...वाह...मैच के 2 हिस्सों में 2 शानदार पारियां.
What talent this country produces .. shubman gill .. wow .. two stunning knocks in two halves .. IPL.. .. what standards in the tournament @bcci
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) May 21, 2023
Virat Kohli was simply spectacular to get his 7th IPL hundred but unfortunately didn’t get much support from others today .
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 21, 2023
Shubhman Gill was spectacular and got much needed support from Vijay Shankar. Great win for Gujarat and
Congratulations to Mumbai for making it to the… pic.twitter.com/MuQbU3N0rg
वीरेंद्र सहवाग ने भी इस मुकाबले के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि विराट कोहली ने आईपीएल में अपना 7वां शतक पूरा किया. लेकिन उन्हें दूसरे छोर से अच्छा समर्थन नहीं मिल सका. गिल को विजय शंकर का अहम साथ मिला. गुजरात को जीत की बधाई और मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने की बधाई.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023 में टीमों को इन 5 खिलाड़ियों को खरीदना पड़ा महंगा, करोड़ों लुटाने के बाद दिया फ्लॉप रिजल्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

