Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में अभी तक 4 बार इस ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए यह सीजन काफी बेहतर रहा है. टीम ने अब तक खेले 5 मुकाबलों में से 3 में जीत दर्ज करते हुए प्वाइंट्स टेबल में इस समय टीम 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है. इसी बीच टीम के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले से एक अच्छी खबर बेन स्टोक्स की फिटनेस को लेकर सामने आई है.
इस आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा बेन स्टोक्स टीम के लिए शुरुआती 2 मुकाबलों में ही खेलने में कामयाब हो सके थे. इसके बाद टीम पांव में चोट की वजह से वह पिछले 3 मैचों में खेलते हुए दिखाई नहीं दिए. अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले बेन स्टोक्स को लेकर जो खबरें सामने आ रही उसके अनुसार वह पूरी तरह से फिट घोषित कर दिए गए हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाफ मुकाबले को लेकर यह खबर सामने आ रही कि इसमें घुटने की चोट से लगातार जूझ रहे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान खेलते हुए शायद ना दिखाई दें. ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में बेन स्टोक्स को टीम की कप्तानी का जिम्मा सौंपा जा सकता है.
चेन्नई की टीम के कई खिलाड़ी हो चुके अब तक चोटिल
यह सीजन शुरू होने से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स को काइल जेमिसन और मुकेश चौधरी के रूप में 2 बड़े झटके पहले ही लग गए थे जो चोटिल होने की वजह से पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए. वहीं अभी तक 5 मुकाबलों में दीपक चाहर और सिसांदा मगाला भी चोटिल होने की वजह से प्लेइंग 11 से बाहर हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें...