Akash Madhwal IPL Debut: मुंबई इंडियंस ने IPL 2023 में एक और नए चेहरे को मैदान में उतरने का मौका दिया है. यह नया चेहरा आकाश मधवाल है. आकाश एक तेज गेंदबाज हैं. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी प्लेइंग-11 में इन्हें जगह दी है.


IPL के लिए तो आकाश मधवाल एक नया नाम है लेकिन घरेलू क्रिकेट में यह खिलाड़ी एक जाना-पहचाना नाम है. आकाश उत्तराखंड टीम की कप्तानी कर चुके हैं. उन्होंने साल 2019 में उत्तराखंड के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वह लगातार उत्तराखंड की टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं.


आकाश अब तक 10 फर्स्ट क्लास क्रिकेट, 17 लिस्ट-ए मैच और 22 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. टी20 मुकाबलों में वह काफी सफल भी रहे हैं. उन्होंने उत्तराखंड के लिए इन 22 मैचों में 24.12 की औसत से 24 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट 7.43 की रही है. हालांकि आकाश के लिए IPL डेब्यू का पहला ओवर अच्छा नहीं रहा. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में कुल 16 रन खर्च किए.


IPL 2022 के दौरान बने थे मुंबई का हिस्सा
आकाश 29 वर्ष के हैं और उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं. उन्हें पिछले साल मुंबई इंडियंस ने अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया था. IPL 2022 में जब सूर्यकुमार यादव चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए थे तब मुंबई ने इस खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया था. आकाश को 20 लाख रुपए में खरीदा गया था. 






आकाश सबसे पहले मुंबई इंडियंस से नेट बॉलर के तौर पर जुड़े थे. यहां उनकी गेंदबाजी देखने के बाद मुंबई इंडियंस ने उन्हें IPL 2022 के दौरान अपनी टीम में शामिल किया था. इसके बाद इस आईपीएल से पहले भी मुंबई ने उन्हें रिटेन करने का फैसला लिया.


यह भी पढ़ें...


IPL Code of Conduct: छोटी-छोटी गलतियां भी दोहराईं तो लग सकता है 8 मैचों का बैन, जानें क्या कहते हैं IPL के नियम