Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के 6वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम आमने-सामने हैं. इस मैच में लखनऊ की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच में लखनऊ की टीम में एक बदलाव देखने को मिला है जिसमें जयदेव उनादकट की जगह पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश ठाकुर को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है.


यश ठाकुर को लेकर बात की जाए तो 24 साल के इस युवा तेज गेंदबाज को पिछले साल दिसंबर महीने में हुए मिनी ऑक्शन के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 45 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. यश ठाकुर ने खुद को ऑक्शन में 20 लाख रुपए के बेस प्राइस पर शामिल किया था.






यह तेज गेंदबाज भारतीय अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुका है और पिछले साल खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन की वजह से यश ठाकुर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब हुए थे, जिसमें उन्होंने कुल 15 विकेट हासिल करने के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों लिस्ट में 5वें नंबर पर रहे थे.


अभी तक ऐसा रहा यश ठाकुर का करियर


घरेलू क्रिकेट में विदर्भ की टीम से खेलने वाले यश ठाकुर ने अब तक 13 प्रथम श्रेणी मैच में 37 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि 28 लिस्ट ए मुकाबलों में यश 44 विकेट हासिल कर चुके हैं. टी20 फॉर्मेट में यश ने अब तक 37 मैच खेले हैं जिसमें 14.40 के औसत से 55 विकेट अपने नाम किए हैं, इस दौरान यश 3 बार एक मैच में 4 विकेट लेने का भी कारनामा कर चुके हैं, इसके अलाव यश का इकॉनमी रेट 6.68 का है.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: CSK, GT, SRH और PBKS समेत इन टीमों के लिए गुड न्यूज़! भारत पहुंचे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स