Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का प्रदर्शन में काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. आरसीबी ने इस सीजन अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 में उन्हें जीत हासिल हुई, वहीं 4 में हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स से सीजन में लगातार 2 बार हार का सामना करना पड़ा, जिसकी सबसे बड़ी वजह मध्यक्रम का उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन ना कर पाना रही.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी अभी तक इस सीजन में पूरी तरह से फाफ डू प्लेसिस, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल पर निर्भर दिखाई दी है. इसी कारण सोशल मीडिया पर आरसीबी की बल्लेबाजी KGF पर निर्भर बताई जा रही है. यह तीनों ही खिलाड़ी जब किसी मैच में पवेलियन लौट जाते हैं तो वहां से आरसीबी की टीम के बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल भरा हो जाता है.


फाफ डू प्लेसिस 422 रन बनाने के साथ इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. वहीं विराट कोहली अब तक 333 और ग्लेन मैक्सवेल 258 रन बना चुके हैं. इन तीन के बाद आरसीबी के लिए इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं जो अब तक 83 रन ही बनाने में सफल हो सके हैं.


आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे मैचों में बेहतर खेल दिखना होगा


आरसीबी की टीम ने इस सीजन के पहले हाफ में अपने होम ग्राउंड पर 6 मुकाबले खेल लिए हैं और अब सिर्फ 1 मैच उन्हें चिन्नास्वामी में खेलना है. अब टीम को दूसरी टीमों के होम ग्राउंड पर जाकर मुकाबले खेलने होंगे, जिसमें बेहतर प्रदर्शन करना आसान काम नहीं होने वाला है. ऐसे में प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आरसीबी को काफी अच्छा खेल दिखाना होगा. टीम को अपना अगला मुकाबला लखनऊ के खिलाफ 1 मई को खेलना है.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: लखनऊ में RCB और CSK के मैच टिकट की कीमतों में इज़ाफा, आयोजकों ने 30 से 50 प्रतिशत बढ़ाए दाम