IPL 2023 Points Table: आज आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के सामने गुजरात टाइटंस की चुनौती थी. इस मैच में हार्दिक पांड्या की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया. यह गुजरात टाइटंस की लगातार दूसरी जीत है. जबकि डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लगातार दूसरे मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी है. वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम लगातार दूसरी जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. जबकि राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खिसक गई है.


इस मैच के बाद प्वॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम कहां हैं?


अब रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर की टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. इसके अलावा लखनऊ सुपर जाएंट्स, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर है. हालांकि, गुजरात टाइटंस के अलावा राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बराबर 2-2 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण राजस्थान रॉयल्स की टीम दूसरे नंबर पर है.


मुंबई इंडियंस समेत इन टीमों को है पहली जीत का इंतजार


वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2023 में पहली जीत का इंतजार है. इन टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. बहरहाल, गुजरात टाइटंस ने अब तक अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. जबकि लखनऊ सुपर जाएंट्स को 1 मैच जीत जबकि 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. फिलहाल, ऋतुराज गायकवाड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में टॉप पर है. जबकि गेंदबाजों की बात करें तो अब तक मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 8 विकेट झटके हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: इन 5 खिलाड़ियों का हो सकता है ये आखिरी सीज़न, लिस्ट में दो भारतीय विकेटकीपर शामिल


DC vs GT: गुजरात टाइटंस का विजयी रथ जारी, दिल्ली को 6 विकेट से हराया, साईं सुदर्शन रहे जीत के हीरो