IPL 2023: सीएसके के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की जीत के बाद क्या है प्वॉइंट्स टेबल का हाल? जानिए लेटेस्ट अपडेट
CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है. वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खिसक गई है.
IPL Points Table: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रनों से हरा दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स को मैच जीतने के लिए 176 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन महेन्द्र सिंह धोनी की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर महज 172 रन बना सकी. महेन्द्र सिंह धोनी और रवीन्द्र जडेजा ने टीम को जीत तक पहुंचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन लक्ष्य से 3 रन पीछे रहे गए. बहरहाल, महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद प्वॉइंट्स टेबल की बात करें राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉप पर पहुंच गई है.
जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉप पर पहुंची
राजस्थान रॉयल्स की जीत के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खिसक गई है. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के 6-6 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण संजू सैमसन की टीम टॉप पर हैं. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस की टीम प्वॉइंट्स टेबल में क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर है. जबकि शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स छठे नंबर पर है.
दिल्ली कैपिटल्स को सीजन की पहली जीत का इंतजार
हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के 4-4 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, प्वॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सातवें नंबर पर है. जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस आठवें नंबर पर है. सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानि दसवें नंबर पर है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के 2-2 प्वॉइंट्स हैं. जबकि डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को पहली जीत जीत का इंतजार है.
ये भी पढ़ें-