KKR vs PBKS, IPL 2023 Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज करने के साथ खुद को प्लेऑफ की रेस में बरकरार रखा हुआ है. इस मुकाबले से पहले कोलकाता की टीम पॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ 8वें स्थान पर थी. अब जीत के बाद केकेआर लंबी छलांग लगाते हुए 10 अंकों के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गई है. कोलकाता का नेट रनरेट इस समय -0.079 का है.


पंजाब किंग्स इस मुकाबले में 179 का स्कोर खड़ा करने के बावजूद जीत हासिल नहीं कर सकी. अब पंजाब पॉइंट्स टेबल में 11 मैचों के बाद 5 जीत और 6 हार के बाद 10 अंकों के साथ 7वें स्थान पर पहुंच गई है. पंजाब का नेट रनरेट अभी -0.441 का है.






टॉप पर गुजरात तो दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स


पॉइंट्स टेबल में 53 लीग मुकाबलों के बाद गुजरात टाइटंस की टीम 11 मैचों में 8 जीत के साथ पहले स्थान पर है. गुजरात का नेट रनरेट 0.951 का है. दूसरे स्थान पर 13 अंकों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स है जिनका नेट रनरेट 0.409 का है. तीसरे और चौथे स्थान पर अभी 11 और 10 अंकों के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम है.


अंतिम 3 पायदान पर अब मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के अभी 10-10 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रनरेट की वजह से आरसीबी छठे, पंजाब 7वें और मुंबई इंडियंस 8वें स्थान पर है. आरसीबी का नेट रनरेट इस समय -0.209 का है, मुंबई का -0454 का जबकि पंजाब का -0.441 का है. सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है जबकि अंतिम पायदान पर 10 मैचों में 8 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम है, जिनका नेट रनरेट -0.529 का है.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023 Playoffs: 52 मैच खत्म, लेकिन प्लेऑफ की तस्वीर नहीं हुई साफ, जानिए किसके किसके पास है मौका