Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 48वां लीग मुकाबला इस समय राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच में खेला जा रहा है. राजस्थान की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 118 रन बनाकर सिमट गई. इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन से ऐसी गलती हो गई जो उनकी पूरी टीम पर भारी पड़ गई. संजू की एक गलत कॉल पर यशस्वी जायसवाल 1 रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए.
यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में भी अपनी पारी की काफी शानदार शुरुआत की थी. जॉस बटलर का विकेट गिरने के बाद यशस्वी ने रनों की गति को बरकरार रखने का जिम्मा उठाया. राजस्थान की पारी के छठे ओवर में यशस्वी जब रन आउट हुए तो राजस्थान की पारी वहां से फिर संभल नहीं सकी.
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने राशिद खान की गेंद को प्वाइंट की तरफ खेला जहां फील्डर से गेंद पकड़ने में चूक हो गई. ऐसे में यशस्वी ने 1 रन लेने का मौका बनते देख दौड़ लगा दी. संजू अपनी जगह से हिल भी नहीं सके और जब तक यशस्वी वापस अपनी जगह पर आते उन्हें रन आउट कर दिया गया.
यशस्वी के आउट होने के बाद राजस्थान की पारी नहीं संभल सकी
47 के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल का विकेट गिरने के बाद राजस्थान की पारी में लगातार विकेट गिरने का सिलसिला देखने को मिला. कप्तान संजू सैमसन 30 रन बनाकर पारी के 7वें ओवर में पवेलियन लौट गए. 17.5 ओवरों में 118 के स्कोर पर राजस्थान की पूरी पारी इस मैच में सिमट गई. राजस्थान की टीम से सिर्फ 4 ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो सके. गुजरात के लिए राशिद और नूर ने मिलकर कुल 5 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: विराट कोहली ने वाइफ अनुष्का शर्मा संग शेयर की बेहद रोमांटिक तस्वीर, कैप्शन से जीता दिल