IPL 2023: पंजाब किंग्स के फैंस के लिए गुड न्यूज, अब ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी खरीद सकेंगे टिकट
Punjab Kings: आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स ने फैंस को खुशखबरी दी है. टीम का मैच देखने के लिए फैंस अब ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी टिकट खरीद सकते हैं.
IPL 2023 Punjab Kings: आईपीएल 2023 के सीजन की शुरुआत होने में सिर्फ दो दिन बाकी हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से रही है. सत्र का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. इस बीच पंजाब किंग्स ने फैंस के लिए गुड न्यूज दी है. अब पंजाब किंग्स का मैच देखने के लिए फैंस ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट खरीद सकेंगे. इस दौरान फ्रेंचाइजी ट्वीट ने कर टिकट ब्रिकी के समय के बारे में भी जानकारी दी.
11 बजे सुबह से लेकर शाम 6 बजे तक
जो क्रिकेट फैंस पंजाब किंग्स का मैच देखना चाहते हैं वे सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक टिकट खरीद सकते हैं. ये ऑफलाइन टिकटों की बिक्री का समय है. टिकटों की बिक्री पहले दो मैचों के लिए है. पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड मोहाली है. इस बार यहां पर आईपीएल के कई मैच खेले जाएंगे. पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2023 में अपने अभियान की शुरुआत 1 अप्रैल से करेगी. पंजाब की टीम इस सीजन में पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों के दरमियान यह मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मोहाली में खेला जाएगा.
खिताब पर होगी पंजाब की नजर
आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की नजर खिताब पर होगी. इस बार टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो अकेले ही मैच जिता सकते हैं. आईपीएल 2023 के लिए हुए ऑक्शन में पंजाब ने सैम करन को 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था वह आईपीएल इतिहास के ओवर ऑल सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. सैम करन अपनी बैटिंग और बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं. उनके अलावा टीम में शाहरूख खान, लियाम लिविंगस्टोन और सिकंदर रजा जैसे खिलाड़ी हैं जो अकेले ही मैच जिता सकते हैं. कुल मिलाकर इस बार पंजाब की टीम तगड़ी है. वह खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक है.
पंजाब किंग्स की टीम
भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, शिखर धवन (कप्तान), प्रभ सिमरन सिंह, जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, अर्शदीप सिंह, राज बावा, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, कागिसो रबाडा, बलतेज सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, अथर्व तायडे, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कावेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह.
यह भी पढ़ें: