IPL 2023: RCB के लिए सामने आई बड़ी खुशखबरी, खेमे में जल्द शामिल होगा यह घातक तेज गेंदबाज
Josh Hazlewood: आरसीबी टीम के लिए एक एक गुड न्यूज सामने आ रही है. दरअसल, टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बहुत जल्द टीम के साथ जुड़ सकते हैं.
Josh Hazlewood Injury Update: आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले से पहले अब आरीसीबी के खेमे के लिए एक गुड न्यूज सामने आ रही है. दरअसल, टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बहुत जल्द आरीसीबी टीम के साथ जुड़ सकते हैं. एड़ी की चोट से रिकवर हो रहे हेजलवुड अप्रैल के आखिरी हफ्ते तक आरसीबी टीम के साथ जुड़ सकते हैं.
आरीसीबी में जल्द लौटेंगे हेजलवुड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड लंबे समय से एड़ी की चोट से जूझ रहे हैं. हालांकि अब वह इस चोट से तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. इसी रिकवरी को देखते हुए माना जा रहा है कि वह अप्रैल के अंतिम हफ्ते तक आरीसीबी के कैंप से जुड़कर आईपीएल में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. हेजलवुड अगर टीम में जल्द वापसी करते हैं तो इससे आरसीबी को बड़ा लाभ होगा. वह टीम की जीत और इस बार पहला आईपीएल खिताब जिताने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
रजत पाटीदार आरीसीबी से हो चुके हैं बाहर
वहीं आरसीबी के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार आईपीएल 2023 से बाहर हो चुके हैं. वह एड़ी की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं. आईपीएल के पिछले सीज़न में रजत आरसीबी के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ थे. उन्होंने टीम के लिए 8 मैच खेलते हुए 55.50 की औसत से 333 रन बनाए थे. इसमें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में लगाया गया एक शतक भी शामिल था. रजत घरेलू क्रिकेट मे मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हैं.
कोलकाता और आरसीबी मुकाबले में क्या हो सकती है संभावित प्लेइंग 11
केकेआर संभावित प्लेइंग 11 - रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउथी/लॉकी फर्ग्यूसन, अनुकुल रॉय, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
आरसीबी संभावित प्लेइंग 11 - विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, डेविड विली, मोहम्मद सिराज.