IPL 2023: कोलकाता और दिल्ली के लिए खुशखबरी, आईपीएल के अगले मैच में बांग्लादेश के य़े खिलाड़ी होंगे शामिल
IPL: केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खुशखबरी है. इन दोनों टीमों ने ऑक्शन में बांग्लादेश के जिन खिलाड़ियों को खरीदा था वे अपनी-अपनी टीमों से जुड़ गए हैं. ये खिलाड़ी अगले मैच में उपलब्ध रहेंगे.
Indian Premier League 2023: आईपीएल 2023 के अगले मैच के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खुशखबरी है. इन दोनों टीमों में शामिल बांग्लादेश के खिलाड़ी अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. मुस्तफिजुर रहमान एक अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़ गए जिससे टीम का गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत हुआ है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम लिटन दास और शाकिब अल हसन को जोड़ने के बाद काफी खुश है. ये सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए दूसरे मैच में उपलब्ध रहेंगे.
दोनों टीमें ओपनर मैच हारीं
आईपीएल 2023 में कोलकाता और दिल्ली की टीमें अपना-अपना ओपनर मैच खेल चुके हैं. लेकिन इन दोनों ही टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. मोहाली में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच मैच कोलकाता नाइट राइडर्स को हार का सामना करना पड़ा. पंजाब की टीम ने यह मुकाबला डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 7 रन से जीता.
वहीं दिल्ली कैपिटल्स को भी अपने ओपनर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार का झेलनी पड़ी. एक अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए मैच में लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 193 रन बनाए. वहीं जीत के लिए 194 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी. इस तरह लखनऊ 50 रन से यह मैच जीतने में सफल रहा.
दिल्ली के गेंदबाजी में आएगी दम
मुस्तफिजुर रहमान के शामिल होने के बाद दिल्ली की गेंदबाजी और दमदार होगी. एक तेज गेंदबाज के रूप में उनकी बॉलिंग स्किल जगजाहिर है. वह मिचेल मार्श, खलील अहमद और ईशांत शर्मा के पूरक होंगे. वहीं नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद एनरिक नॉर्किया के जुड़ने से दिल्ली की गेंदबाजी और दमदार हो जाएगी. बीते कुछ सीजन में दिल्ली की टीम ने आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन किया है.
केकेआर की बैटिंग होगी मजबूत
लिटन दास और शाकिब अल हसन के टीम से जुड़ने के बाद केकेआर की बैटिंग काफी मजबूत होगी. मौजूदा समय में ये दोनों खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं. लिटन दास अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. पंजाब के खिलाफ पहले मैच में बांग्लादेश की बैटिंग लाइन-अप संघर्ष कर रही थी. लेकिन लिटन के जुड़ने से उनकी ओपनिंग समस्या हल हो जाएगी. वहीं शाकिब अल हसन के चलते टीम का बैटिंग मध्यक्रम मजबूत होगा. इसके अलावा कोलकाता की बॉलिंग भी मजबूत होगी.
यह भी पढ़ें: