GT vs KKR Match Preview: गुजरात और कोलकाता के मुकाबले में इन खिलाड़ियों के बीच होगी रोचक जंग, जानें खास आंकड़े
IPL 2023, GT vs KKR: गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स अब से कुछ ही देर में मैदान पर होंगी. दोनों ही टीमों ने अपना-अपना पिछला मुकाबला आसानी से जीता है. ऐसे में आज का मैच रोचक हो सकता है.
GT vs KKR Key Battles: IPL में आज (9 अप्रैल) गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होगी. यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले से जबरदस्त जंग देखने को मिल सकती है. यह खिलाड़ी कौन हैं? यहां जानें...
1. मोहम्मद शमी बनाम आंद्रे रसेल: कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के सामने जब भी मोहम्मद शमी गेंदबाजी करते हैं, तो यह विंडीज बल्लेबाज विस्फोटक रूप अख्तियार कर लेता है. आंद्रे रसेल ने टी20 क्रिकेट में शमी की 40 गेंदों का सामना किया है और 240 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 96 रन जड़े हैं.
2. आंद्रे रसेल बनाम राशिद खान: KKR के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल गुजरात टाइटंस के स्पिनर राशिद खान के सामने हमेशा संघर्ष करते देखे गए हैं. टी20 क्रिकेट में राशिद ने रसेल को 38 गेंदों में चार बार आउट किया है. इस दौरान रसेल का राशिद के खिलाफ बल्लेबाजी औसत महज 13.50 रहा है.
3. हार्दिक पांड्या बनाम सुनील नरिन: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और केकेआर के स्पिन ऑलराउंडर सुनील नरिन 6 टी20 मुकाबलों में आमने-सामने हुए हैं. इस दौरान एक बार भी सुनील नरिन हार्दिक का विकेट नहीं ले सके हैं. हार्दिक ने इस दौरान सुनील नरिन की 151 के स्ट्राइक रेट से धुनाई की है.
4. शुभमन गिल बनाम उमेश यादव: शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज हैं. गुजरात की पारी की शुरुआत में इनका सामना तेज गेंदबाज उमेश यादव से होगा. उमेश पिछले सीजन से केकेआर को अपने शुरुआती ओवर्स में विकेट दिलाते रहे हैं. ऐसे में शुभमन और उमेश का आमना-सामना कैसा होता है, यह देखना दिलचस्प रहेगा.
5. शार्दुल ठाकुर बनाम हार्दिक पांड्या: शार्दुल ठाकुर ने पिछले मैच में केकेआर के लिए 20 गेंद में अर्धशतक जड़ डाला था. उन्होंने स्पिनर्स और फास्ट बॉलर्स की जमकर धुनाई की थी. ऐसे में शार्दुल के सामने गेंदबाजी के लिए हार्दिक पांड्या खुद तैनात हो सकते हैं. वह शार्दुल को कैसे रोक पाते हैं, यह देखना मजेदार रहेगा.
यह भी पढ़ें...
In Pics: कुछ यूं प्यार में बदल गई थी बचपन की दोस्ती, ऐसी है जोस बटलर की लव स्टोरी