SRH vs GT: ‘मास्टरक्लास इनिंग’ गिल के शतक पर दिग्गजों ने दिए रिएक्शन, जानिए किसने क्या कहा
Shubman Gill: शुभमन गिल ने IPL में अपना पहला शतक लगाया. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में 101 रनों की पारी खेली. गिल के इस शतक की खूब तारीफ की जा रही है.
Shubman Gill's IPL Century: गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने 15 मई, सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में शतकीय पारी खेली. यह गिल का पहला आईपीएल शतक था. उन्होंने 58 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 101 रन बनाए. गिल गुजरात टाइटंस की ओर से शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने. उनके इस शतक पर दिग्गज खिलाड़ियों से लेकर साथी खिलाड़ियों ने रिएक्शन दिए.
गिल के इस शतक पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट कर लिखा, “सुपरस्टार बन रहा है.” इसके अलावा मौजूदा सीज़न में केकेआर की कमान संभाल रहे नितीश राणा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए गिल के इस शतक पर रिएक्शन दिया. वहीं पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने भी गिल की तारीफ की. उथप्पा ने गिल के साथ-साथ हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार और गुजरात के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की भी तारीफ की. इसी तरह से कई दिग्गजों ने गिल की शतक पर रिएक्शन दिए. यहां देखिए रिएक्शन...
Superstar in the making .. @ShubmanGill 👍 #IPL2023
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) May 15, 2023
CLASS written all over that @ShubmanGill’s maiden IPL ton!! 🤌🏾 Have always rated him high!! @BhuviOfficial showed today why he’s still one of the best in the business!! @MdShami11 & Mohit sealing the game with their brilliance!! Pure dominance from @gujarat_titans!! #GTvSRH
— Robin Aiyuda Uthappa (@robbieuthappa) May 15, 2023
Masterful innings from Shubman Gill. His poise, precision and placement were close to perfection @IPL
— Samuel Badree (@qmanbad) May 15, 2023
What a brilliant hundred this was from Shubman Gill! He has been in sensational form this season for @Gujarat_Titans, and today he made history by becoming the first IPL centurion for #GT. Keep shining, @ShubmanGill! 💯 #GTvSRH #IPL2023 pic.twitter.com/K2Nmsb1ERb
— Mithali Raj (@M_Raj03) May 15, 2023
मैच जीत प्लेऑफ में पहुंची गुजरात
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात ने 34 रनों से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में कदम रख दिया. डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात आईपीएल 16 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी.
मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बोर्ड पर लगाए. टीम की ओर गिल ने शतकीय पारी खेली. इसके अलावा साई सुदर्शन ने 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 गेंदों में 47 रन बनाए. वहीं टीम के बाकी सभी बल्लेबाज़ नाकाम दिखाई दिए.
रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 154 रन ही बना सकी. टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन ने 64 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. वहीं बाकी लगभग सभी बल्लेबाज़ नाकाम दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें...
GT vs SRH: हैदराबाद को हराकर लगातार गदगद हुए हार्दिक पांड्या, कप्तान को लेकर किया बड़ा दावा