MS Dhoni Battin Record At Chennai In Playoffs: आईपीएल के 16वें सीजन में आज से प्लेऑफ मैचों का आगाज देखने को मिलेगा. 23 मई को पहला क्वालीफायर मुकाबला गतविजेता गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा. सीएसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यदि इस मैदान पर बल्लेबाजी रिकॉर्ड देखा जाए तो वह काफी शानदार है. हालांकि प्लेऑफ मैचों में धोनी का रिकॉर्ड बेहतर नहीं दिखाई देता है.


महेंद्र सिंह धोनी ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में कुल 24 प्लेऑफ मैच खेले हैं. इसमें वह सिर्फ 472 रन ही बनाने में कामयाब हो सके हैं. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में धोनी ने अब तक 61 मैचों में 1444 रन बनाए हैं. धोनी का आईपीएल करियर में किसी भी मैदान पर यह अब तक का सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है.


वहीं प्लेऑफ मैचों को लेकर बात की जाए तो धोनी को चेपॉक में 2 मुकाबले खेलने का मौका मिला है. इन 2 मैचों में धोनी का स्कोर 22 और 14 रन रहा है. इसमें एक मैच साल 2011 सीजन का फाइनल मुकाबला था, जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला गया था. वहीं दूसरा मैच साल 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल मैच था.


अभी तक इस सीजन चेपॉक पर ऐसा रहा धोनी का रिकॉर्ड


चेन्नई सुपर किंग्स को लंबे समय के बाद इस सीजन अपने होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेलने का मौका मिला. धोनी ने इस सीजन में अब तक 10 पारियों में 51.50 के औसत से कुल 103 रन बनाए हैं. धोनी इस दौरान 8 बार नाबाद पवेलियन लौटे हैं. सीएसके के लिए धोनी काफी नीचे बल्लेबाजी करने उतरे ताकि कम गेंदों में वह तेजी से रन बना सके. चेपॉक में इस सीजन धोनी 6 पारियों में बल्लेबाजी करने उतरे हैं. इसमें वह 32 रनों की सर्वाधिक पारी खेलने में कामयाब हो सके. धोनी ने इस सीजन चेपॉक पर कुल 81 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: गुजरात के खिलाफ मुकाबले के लिए धोनी ने कसी कमर, नेट्स में जमकर बहाया पसीन, तस्वीर वायरल