Hardik Pandya Statement: आईपीएल 2023 में गत विजेता गुजरात टाइटंस शानदार फॉर्म में दिख रही है. टीम ने टूर्नामेंट में लगातार दो जीत अपने नाम कर ली हैं. बीते मंगलवार (4 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने रनों का पीछा करते हुए 6 विकेट से जीत अपने नाम की. इस रन चेज में गुजरात ने 11 गेंदें भी छोड़ दीं. इस जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी कैप्टंसी स्टाइल के बारे में बात की और उन्होंने टीम के लिए टॉप ऑर्डर में खेलने वाले साई सुदर्शन के बारे में बड़ी भविष्यवाणी की. 


हार्दिक ने मैच के बाद कहा, “शुरुआत में यह थोड़ा फनी था. हमें ठीक तरह से नहीं पता था कि क्या हो रहा है, लेकिन कुछ तो हो रहा था. हमने पॉवर प्ले में 15-20 एक्ट्रा रन दे दिए थे. गेंदबाज़ों ने जिस तरह से वापसी की वह शानदार था. मैं अपनी प्रवृत्ति के साथ चलता हूं, मुझे खुद को बैक करना अच्छा लगता है. मैं कुछ और सोचने के बजाय अपने फैसले का समर्थन करना और नीचे गिरना पसंद करूंगा. अक्सर, मैं पंच लेने के बजाय पहले पंच मारना पसंद करता हूं.”


गुजरात के कप्तान ने आगे बात करते हुए कहा, “हम सभी खिलाड़ियों को मैदान पर आनंद लेने को कहते हैं. यह उन्हें सही फैसले लेने में मदद करता है. कोई न कोई हाथ खड़ा कर ज़िम्मेदारी लेता है. हम इस बारे में बात कर चुके हैं. एक दूसरे की परवाह करना ज़्यादा ज़रूरी है.” 


साई सुदर्शन को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी


साई सुदर्शन के बारे में बात करते हुए हार्दिक ने कहा, “वह शानदार बल्लेबाज़ी कर रहा है. सपोर्ट स्टाफ के साथ उसे भी श्रेय जाता है. पिछले 15 दिनों में उन्होंने जितनी बल्लेबाजी की है, उसका फल आप सभी देख रहे हैं. आगे बढ़ते हुए, अगर मैं गलत नहीं हूं तो दो साल में वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट के लिए भी कुछ अच्छा करेंगे.”


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: क्या गुजरात टाइटंस के लिए मुश्किल बन रहे कप्तान हार्दिक पांड्या? शुरुआती दोनों मैचों में रहे फ्लॉप