GT vs KKR: शार्दुल ठाकुर से लेकर डेविड मिलर तक, इन 5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें
IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज गुजरात टाइटंस और केकेआर के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनो टीमों में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो अकेले ही मैच का रुख पलट सकते हैं.
IPL 2023 GT vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 13वें मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की टीम अब तक अजेय है. वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना ओपनर मैच हारने के बाद केकेआर की टीम आरसीबी को हराने में सफल रही. दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. दोनों ही टीमें में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो अकेले ही मैच का रुख पलट सकते हैं. आइए आपको शार्दुल ठाकुर से लेकर डेविड मिलर तक उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो इस मुकाबले में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
शार्दुल ठाकुर
गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में शार्दुल ठाकुर अहम भूमिका निभा सकते हैं. मौजूदा समय में वह शानदार फॉर्म में हैं. 6 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उन्होंने 29 गेंद पर 68 रन की तूफानी पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 1 विकेट भी लिया. उनके इस ऑलराउंडर प्रदर्शन के चलते केकेआर की टीम आरसीबी पर जीत दर्ज करने में सफल रही.
डेविड मिलर
डेविड मिलर गुजरात टाइटंस के मि़डिल ऑर्डर के अहम बल्लेबाज हैं. वह हार्ड हिटर हैं और आतिशी बैटिंग करने में भरोसा रखते हैं. आईपीएल 2022 में उन्होंने कई बार अपनी टीम के लिए उपयोगी पारियां खेली थीं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में भी वह जोरदार बैटिंग कर सकते हैं. किलर मिलर के नाम से मशहूर डेविड मिलर पर इस मुकाबले में सबकी निगाहें होंगी.
आंद्रे रसेल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आंद्रे रसेल खाता नहीं खोल पाए थे. उन्हें करन शर्मा ने गोल्डन डक पर आउट किया था. लेकिन गुजरात टाइटंस के विरुद्ध होने वाले मुकाबले में वह जोरदार वापसी करना चाहेंगे. वह गुजरात के गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं. क्योंकि शमी के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट बेहद शानदार है.
राशिद खान
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के बॉलर राशिद खान मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले राशिद मौजूद सत्र में भी खतरनाक बॉलिंग कर रहे हैं. राशिद आईपीएल 2023 में अब तक 5 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान 31 रन पर 3 विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. राशिद खान केकेआर के बैटर आंद्रे रसेल के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं. वह रसेल को 4 बार आउट कर चुके हैं.
शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल केकेआर के खिलाफ मुकाबले में भारी पड़ सकते हैं. साल 2022 में गुजरात टाइटंस ज्वाइन करने से पहले शुभमन ने कई साल तक केकेआर का आईपीएल में प्रतिनिधित्व किया. उनके पास केकेआर के गेंदबाजों को खेलने का सबसे ज्यादा अनुभव है. आईपीएल 2023 में शुभमन अच्छे टच में दिखे हैं. वह 16वें सीजन में अब तक एक अर्धशतक लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: चेन्नई के खिलाफ मिली हार से बेहद निराश हैं रोहित शर्मा, मैच के बाद बताया कहां रह गई कमी