IPL 2023: केकेआर के हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने रिंकू सिंह की तारीफ में पढ़े कसीदे, देखें वायरल Video
IPL: केकेआर के हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने रिंकू सिंह की जमकर तारीफ की है. रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में अंतिम ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर कोलकाता को जीत दिलाई थी
IPL 2023, Chandrakant Pandit Praised Rinku Singh: कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने रिंकू सिंह की जमकर तारीफ की है. 9 अप्रैल को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में रिंकू सिंह ने अंतिम ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर केकेआर को जीत दिलाई थी. उन्होंने यह करिश्मा गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ किया. रिंकू सिंह की इस विजयी पारी के टीम के हेड को चंद्रकांत पंडित काफी प्रभावित हुए. मैच के बाद उन्होंने रिंकू सिंह की खूब प्रशंसा की. केकेआर के मुख्य कोच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पहले दो पारी देखी थीं
गुजरात टाइटंस के खिलाफ सनसनीखेज जीत दर्ज करने के बाद हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने रिंकू सिंह समेत टीम के सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैंने 43 साल के क्रिकेट करियर में (क्रिकेट और कोच) पहले दो ही पारी देखी थीं. पहली रवि शास्त्री ने जब एक ओवर में छह छक्के लगाए थे. दूसरी जब जावेद मियादाद ने आखिरी गेंद पर छक्का मारा था और तीसरी रिंकू सिंह की इनिंग्स है'. इस दौरान मुख्य कोच ने केकेआर के कप्तान नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर की पारियों की भी सराहना की. इस बीच रिंकू सिंह को एक ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर मैच जिताने के लिए खास पुरस्कार भी दिया गया.
केकेआर ने दर्ज की सनसनीखेज जीत
गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन बनाए. 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 155 पर पर 7 विकेट खो दिए थे. एक समय एक समय केकेआर का स्कोर 4 विकेट पर 155 रन था. लेकिन राशिद खान ने हैट्रिक लगाकर केकेआर को बैकफुट पर धकेल दिया. ऐसे में बल्लेबाजी करने आए रिंकू सिंह ने 21 गेंद पर 48 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने एक चौका समेत 6 छक्के लगाए. आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की यह लगातार दूसरी जीत थी.
यह भी पढ़ें:
Watch: रिंकू सिंह ने जिस बैट से बरसाए छक्के, क्या है उसकी कहानी? नीतीश राणा ने खुद बताया