IPL 2023: IPL 2023 के 13वें मैच में कुछ ऐसा हुआ, जो आईपीएल इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था. आईपीएल में आजतक पहले कभी आखिरी पांच गेंदों में 5 छक्के लगाकर मैच नहीं जीता गया था. इस आईपीएल सीजन में ऐसा पहली बार हुआ,  कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ ऐसा गज़ब कारनामा किया है और अपनी टीम को डिफेंडिंग चैंपियन के खिलाफ जीत दिलाई. कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने ये 5 छक्के गुजरात टाइटन्स के युवा गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ लगाए हैं. अब रिंकू सिंह की आईपीएल टीम केकेआर ने एक ऐसी खेला भावना का प्रदर्शन किया है, जो आपका भी मन मोह लेगी.


केकेआर ने किया यश दयाल का सम्मान


दरअसल, केकेआर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए यश दयाल को सांत्वना दी है. उन्हें एक चैंपियन खिलाड़ी बताते हैं, जबरदस्त वापसी करने की शुभकामनाएं भी हैं. केकेआर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए लिखा कि, कोई बात नहीं, लड़के. आज बस काम पर एक मुश्किल दिन था. क्रिकेट में ऐसा सबसे अच्छे खिलाड़ियों के साथ भी होता है. आप चैंपियन हो, यश दयाल, और आप जबरदस्त वापसी करने वाले हो.



केकेआर के इस पोस्ट के जवाब में गुजरात टाइटन्स की टीम ने भी एक कमेंट किया है. गुजरात ने लिखा, यह सम्मान परस्पर है, आपने बहुत अच्छा खेला कोलकाता नाइट राइडर्स. आपको बता दें कि यश दयाल ने पिछले सीजन में गुजरात के लिए काफी शानदार गेंदबाजी की थी और अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद की थी. इस सीजन में बाएं हाथ का यह बल्लेबाजी काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहा है, लेकिन केकेआर के खिलाफ उनका आखिरी मैच अच्छा नहीं रहा. इस मैच में यश ने 4 ओवर में 17.20 की इकोनॉमी से कुल 69 रन खर्च किए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. 



वहीं, उनके ओवर में 5 छक्के मारने वाले रिंकू सिंह ने 21 गेंदों में 228.57 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 48 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान रिंकू सिंह ने 1 चौका और 6 छक्के की मदद से अपनी टीम को मैच की आखिरी गेंद पर एक रोमांचक जीत दिलाई.  आपको बता दें कि गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन भी बना दिए थे. गुजरात की ओर से विजय शंकर ने भी एक कमाल की पारी खेली थी. उन्होंने 24 गेंदों में 262.50 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 63 रनों की पारी खेली थी. 


यह भी पढ़ें: IPL 2023: KKR की असंभव जीत के बाद रिंकू को श्रेयस अय्यर ने किया वीडियो कॉल, देखें क्या हुई बातचीत