GT vs KKR Sunil Narine IPL 2023 Record: कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का 39वां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों ही टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ सकती हैं. केकेआर के खिलाड़ी सुनील नरेन एक खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. वे आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स फेंकने के मामले में रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ सकते हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी होगी.


सुनील नरेन ने आईपीएल में अब तक 1468 डॉट गेंदें फेंकी हैं. इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. रविचंद्रन अश्विन ने 192 मैचों में 1491 डॉट गेंदें फेंकी हैं. भुवनेश्वर कुमार टॉप पर हैं. उन्होंने 153 मैचों में 1532 डॉट गेंदें फेंकी हैं. आईपीएल की वेबसाइट के मुताबिक सुनील अभी अश्विन से 23 डॉट बॉल्स की दूरी पर हैं. नरेन गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच में यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.


गौरतलब है कि कोलकाता ने अब तक इस सीजन में 8 मैच खेले हैं. इस दौरान उसने सिर्फ 3 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 5 मैचों में हार का सामना किया है. अगर सुनील नरेन के इस सीजन के परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो वह भी औसत रहा है. नरेन 8 मैचों में सिर्फ 13 रन ही बना सके हैं. इस दौरान उन्होंने 6 विकेट लिए हैं. नरेन का ओवर ऑल परफॉर्मेंस अच्छा रहा है. उन्होंने 156 आईपीएल मैचों में 1038 रन बनाए हैं. इसके साथ-साथ 158 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है. कोलकाता को गुजरात के खिलाफ होने वाले मैच में नरेन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. 


IPL में सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स फेंकने वाले गेंदबाज - 



  • भुवनेश्वर कुमार - 153 मैच, 1532 डॉट बॉल्स

  • रविचंद्रन अश्विन - 192 मैच, 1491 डॉट बॉल्स

  • सुनील नरेन - 156 मैच, 1468 डॉट बॉल्स

  • हरभजन सिंह - 163 मैच, 1314 डॉट बॉल्स 


यह भी पढ़ें : Wrestlers Protest: 'खिलाड़ियों का मंच राजनीति के लिए नहीं', प्रियंका गांधी के जंतर मंतर पहुंचने पर बोलीं बबीता फोगाट