Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 51वां लीग मुकाबला इस समय गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में जब लखनऊ की टीम 228 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो मैदान पर एक अजीब दृश्य देखने को मिला. गुजरात टीम के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा जब फील्डिंग के समय विकेटकीपिंग के लिए आए तो उलटी पैंट पहनकर मैदान पर उतर आए. अब इस घटना का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.


रिद्धिमान साहा फील्डिंग के समय दो ओवर के बाद मैदान से लौट गए. उनकी जगह केएस भरत ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी को संभाला है. लखनऊ की पारी जब शुरू होने वाली थी उस समय केएस भरत ही विकेटकीपिंग करने मैदान पर आने वाले थे. मैदानी अंपायर्स ने इसको लेकर आपत्ति जताई और फिर साहा को जल्दी से तैयार होकर इस जिम्मेदारी को संभालने मैदान पर आना पड़ा.






लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में रिद्धिमान साहा का बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. साहा ने गिल के साथ मिलकर टीम को मैच में बेहतरीन शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 142 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. साहा ने मैच में सिर्फ 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और उनके बल्ले से 43 गेंदों में 81 रनों के बेहतरीन पारी देखने को मिली.


गुजरात के लिए आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने साहा


गुजरात टाइटंस के लिए अब आईपीएल इतिहास में रिद्धिमान साहा सबसे कम गेंदों में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. साहा ने इस मामले में विजय शंकर को पीछे छोड़ा जिन्होंने इसी सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में सिर्फ 21 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली थी. साहा अब तक इस सीजन में 11 पारियों में 27.30 के औसत से 273 रन बना चुके हैं.


 


यह भी पढ़ें...


Watch: तीन गेंदों पर लगातार छक्के-चौके खाने के बाद फिल साल्ट पर भड़क उठे थे सिराज, मैच के बाद गले भी लगाया