GT vs MI, Indian Premier League 2023: गुजरात टाइटंस (GT) ने इस सीजन के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 62 रनों से मात देने के साथ लगातार दूसरे सीजन फाइनल में जगह बना ली है. गुजरात के लिए इस मैच में बल्ले से जहां शुभमन गिल का कमाल देखने को मिला. वहीं गेंद से मोहित शर्मा ने कमाल दिखाते हुए अपने 2.2 ओवरों में सिर्फ 10 रन देते हुए 5 विकेट हासिल किए.


34 साल के मोहित शर्मा की आईपीएल में वापसी किसी प्रेरणा से कम नहीं है. साल 2022 के सीजन के लिए जब प्लेयर ऑक्शन की प्रक्रिया हुई थी तो उसमें मोहित को किसी भी टीम ने अपना हिस्सा नहीं बनाया था. इसके बाद पिछले सीजन वह गुजरात टाइटंस टीम के लिए बतौर नेट गेंदबाज की भूमिका को अदा करते हुए दिखाई दिए थे.


अब इस सीजन गुजरात ने उन्हें अपनी मुख्य टीम हिस्सा बनाने का फैसला किया जो अब तक पूरी तरह से सही साबित हो हुआ है. मोहित इस सीजन अब तक 13 पारियों में 13.54 के औसत से कुल 24 विकेट हासिल कर चुके हैं. पर्पल कैप लिस्ट में मोहित शर्मा अभी मोहम्मद शमी और राशिद खान के बाद तीसरे स्थान पर काबिज हैं.


मोहित शर्मा ने मुंबई के खिलाफ मुकाबले में 5 विकेट लेने के बाद कहा कि वह खुद को काफी भाग्यशाली मानते हैं, जो वह ऐसा करने में कामयाब हो सके. सूर्या और तिलक जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे. उससे दबाव जरूर हम पर बन रहा था. लेकिन हम उन्हें आउट करके मैच को पूरी तरह से अपनी तरफ मोड़ने में कामयाब रहे.


सूर्यकुमार के खिलाफ गेंदबाजी रणनीति का भी मोहित ने किया खुलासा


सूर्यकुमार यादव जब खतरनाक तरीके से रन बना रहे थे तो उस समय मोहित शर्मा ने उन्हें बोल्ड करते हुए गुजरात को एक बड़ी सफलता दिलाई थी. इसी को लेकर मोहित ने कहा कि उन्होंने पहले ही फैसला कर लिया था कि वह सूर्यकुमार के खिलाफ बॉलिंग करते समय अधिक प्रयोग नहीं करेंगे. क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो सूर्या के लिए रन बनाना काफी आसान हो जाता है. आपको सिर्फ अपनी लाइन लेंथ पर ध्यान देना होता है. अगर वह शॉट मारने में कामयाब होते हैं तो आपको परेशान नहीं होना चाहिए क्योंकि उनके आउट होते ही आप मैच में वापसी कर लेते हैं.


 


यह भी पढ़ें...


Watch: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले जमकर पसीना बहा रहे टीम इंडिया के खिलाड़ी, वीडियो में देखें ट्रेनिंग का नया तरीका