Gujarat Titans vs Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 35वां मैच 25 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. अहमदाबाद में हुए इस मुकाबले में गुजरात ने मुंबई को 55 रन से शिकस्त दी. हार्दिक पंड्या की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 207 रन बनाए. जीत के लिए 208 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 9 विकेट पर 152 रन बना सकी. इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश दिखे. उन्होंने कहा कि हम अपनी बॉलिंग पर नियंत्रण नहीं कर पा्ए और अंत में अधिक रन दिए. आईपीएल 2023 में मु्ंबई की टीम लगातार दूसरी बार 2 मैच हारी है. 


हमने बेहतर बल्लेबाजी नहीं की


गुजरात टाइटंस से मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा निराशा जाहिर की. प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान उन्होंने कहा, 'यह थोड़ा निराशाजनक है. अंतिम ओवरों में रन देने से पहले मैच पर हमारा नियंत्रण था. हमें सही चीजें लागू करने की जरूरत है जैसे बल्लेबाज कौन है? इस तरह की चीजें. लेकिन अंत में हमने ऐसा नहीं किया और बहुत रन दिए'. रोहित के मुताबिक, 'आपको यह देखना होगा कि हर टीम की अलग-अलग ताकत होती है. हमारे पास टारगेट हासिल करने के लिए मजबूत बैटिंग लाइन-अप है. आज हमारी बैटिंग नहीं चली. ओस भी ज्यादा है. अगर हमने बेहतर बैटिंग की होती तो शायद हम लक्ष्य का पीछा कर पाते. लेकिन हमने अच्छी शुरुआत नहीं की'. 


सातवें नंबर पर मुंबई


आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस का आगाज अच्छा नहीं रहा. टीम को शुरुआती 2 मैच में लगातार हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद रोहित शर्मा की टीम ने लगातार जीत की हैट्रिक लगाते हुए दमदार वापसी की. लेकिन पिछले दो मुकाबलों में मिली हार के बाद टीम जीत की पटरी से उतर गई है. प़ॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो मुंबई सातवें नंबर पर है. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस ने 7 मैच खेले हैं जिनमें तीन जीते और चार हारे हैं. लगातार दो मैच हारने के बाद मुंबई की अंतिम चार में पहुंचने की राह कठिन हो गई है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं क्या मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में जगह बना पाएगी? 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: प्लेयर ऑफ द मैच अभिनव मनोहर का बयान, कहा- इस टीम के लिए खेलना सौभाग्य की बात...