Gujarat Titans vs Mumbai Indians: आईपीएल 2023 का 35वां मैच 25 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 207 रन बनाए. जीत के लिए 208 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 152 रन ही बना सकी. हार्दिक पंड्या की टीम ने यह मुकाबला 55 रन से जीता. इस मैच में एक वक्त ऐसा भी आया जब रोहित शर्मा ने अपना आपा खो दिया. इस दौरान वह पीयूष चावला द्वारा खराब फील्डिंग करने पर जमकर चिल्लाए.
रोहित ने खोया आपा
गुजरात की टीम जब बैटिंग कर रही थी तो उस समय मैच में एक ऐसा लम्हा आया जब मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना आपा खो दिया. दरअसल पीयूष चावला ने इस दौरान खराब फील्डिंग की जिसके चलते रोहित शर्मा काफी नाराज हुए. पीयूष की खराब फील्डिंग का खामियाजा मुंबई को चार रन के रूप में भुगतना पड़ा. यह घटना गुजरात टाइटंस की पारी के 17वें ओवर में हुई. इस दौरान राइली मेरेडिथ ने एक शानदार यॉर्कर फेंकी. गुजरात के बैटर अभिनव मनोहर ने उस गेंद को थर्ड मैन की तरफ खेला. वहां पर पीयूष चावला फील्डिंग कर रहे थे. इस बीच पीयूष ने एकाग्रता खोई और गेंद उनके हाथ से फिसल गई जो बाउंड्री से बाहर चली गई.
खराब फील्डिंग करने पर रोहित शर्मा ने पीयूष चावला पर जमकर भड़ास निकाली. रिप्ले में रोहित शर्मा फील्डर पीयूष चावला पर गुस्सा में चिल्लाते हुए आगबबूला हो गए. हालांकि पीयूष चावला भी अपनी खराब फील्डिंग पर निराश थे. वह अपने खुद अपनी गलती पर पश्चाताप कर रहे थे. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने 55 रन से जीत दर्ज की. अब हार्दिक पंड्या की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 में अब तक 7 मैच खेले हैं जिनमें जिनमें 5 जीते और 2 हारे हैं.
य़ह भी पढ़ें...