IPL 2023, Gujarat Titans vs Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 23वां मैच आज (16 अप्रैल) गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. यह मुकाबला पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 और नंबर-3 पर मौजूद टीमों के बीच होगा. राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइ्ंट्स टेबल पर पहले स्थान पर है. वहीं गुजरात टाइटंस तीसरे नंबर पर काबिज है. बीते साल की ये दोनों फाइनलिस्ट टीमें हैं इसलिए जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है. अहमदाबाद स्थिति नरेंद्र मोदी स्टेडियम दोनों आईपीएल टीमों का होम ग्राउंड है. आइए आपको बताते हैं कि गुजरात और राजस्थान के बीच खेले जाने वाले इस मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं. 


कब खेला जाएगा गुजरात टाइटंस-राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच?


गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच 16 अप्रैल को खेला जाएगा.


कहां पर खेला जाएगा गुजरात टाइटंस-राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला?


गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 


भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा गुजरात टाइटंस-राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाने वाला मैच?


गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाने वाला मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. मैच से आधा घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा. 


किस चैनल पर देख सकते हैं गुजरात टाइटंस-राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण?


गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता. जिसका प्रसारण अलग-अलग भाषाओं में होगा. इसके अलावा जिन यूजर्स पास जियो सिनेमा एप का सब्सक्रिप्शन है वो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर फ्री में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा मैच की पल-पल की अपडेट https://www.abplive.com/ पर उपलब्ध रहेगी. 


गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें


गुजरात टाइटंस की टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), श्रीकर भरत, अल्जारी जोसेफ, जोश लिटिल, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकांडे, नूर अहमद, उर्विल पटेल, राशिद खान, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर साई किशोर, साई सुदर्शन, प्रदीप सांगवान, दासुन शनाका विजय शंकर, मोहित शर्मा, शुभमन गिल, ओडियन स्मिथ, राहुल तेवतिया, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, यश दयाल. 


राजस्थान रॉयल्स की टीम: संजू सैमसन (कप्तान), अब्दुल बासित, मुरुगन अश्विन, रविचंद्रन अश्विन, केएम आसिफ, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, केसी करियप्पा, युजवेंद्र चहल, डोनोवेन फरेरा, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, ओेबेड मैक्कॉय, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, कुणाल सिंह राठौर, जो रूट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, एडम जांपा.


यह भी पढ़ें...


Shreyas Iyer Rajat Patidar: अय्यर-पाटीदार का UK में होगा इलाज, BCCI उठाएगा सारा खर्च