Dasun Shanaka IPL Debut: दसुन शनाका ने किया आईपीएल में डेब्यू, जानिए अब तक कैसा रहा उनका टी20 रिकॉर्ड
Indian Premier League: दसुन शनाका को गुजरात ने इस सीजन में अपनी टीम के साथ उस समय जोड़ा था जब केन विलियमसन पहले मुकाबले में चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए थे.
GT vs SRH, Indian Premier League 2023: गुजरात टाइटंस (GT) की टीम से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में श्रीलंकाई लिमिटेड ओवर्स टीम के कप्तान दसुन शनाका को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. गुजरात ने शनाका को टीम में ऑलराउंडर विजय शंकर की जगह पर शामिल किया है. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस के समय बताया कि शंकर नेट्स में अभ्यास के समय चोटिल होने की वजह से इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं.
दसुन शनाका को गुजरात टाइटंस ने इस सीजन केन विलियमसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया था. विलियमसन सीजन के पहले मुकाबले में खेलते हुए फील्डिंग के समय चोटिल हो गए थे. दसुन शनाका को इस सीजन के लिए हुए ऑक्शन के दौरान उन्हें किसी भी टीम ने अपना हिस्सा नहीं बनाया था.
शनाका ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रीलंका के लिए 88 टी20 मुकाबले खेले हैं और बल्ले से 20.78 के औसत से 1351 रन बनाए हैं जिसमें 5 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं. शनाका ने गेंदबाजी में 21.52 के औसत से 25 विकेट भी हासिल किए हैं. अभी तक शनाका ने अपने टी20 करियर में कुल 183 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 27.79 के औसत से 3724 रन बनाए हैं जबकि गेंद से 27.30 के औसत से 59 विकेट हासिल किए हैं.
गुजरात की टीम 1 मुकाबला जीतते ही प्लेऑफ में कर लेगी अपनी जगह पक्की
गतविजेता गुजरात टाइटंस का इस सीजन भी अभी तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने अभी तक 12 मैचों में से 8 में जीत दर्ज करने के बाद 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है. गुजरात अब अपने बाकी बचे 2 मुकाबलों में से एक में भी जीत दर्ज करने के साथ प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को पक्का कर लेगी.
यह भी पढ़ें...