GT vs SRH: मिलर 10 पारियों से नहीं लगा पाए फिफ्टी, सनराइजर्स के बैटरों का सबसे खराब स्ट्राइक रेट; जानें रोचक फैक्ट्स
IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच टक्कर होगी. अगर हार्दिक पंड्या की टीम यह मैच जीत जाती है तो वह प्लेऑफ में क्वालिफाई कर जाएगी.
Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 62वें मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के दरमियान यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला हार्दिक पंड्या की टीम के लिए अहम है. आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए गुजरात की टीम को सिर्फ एक जीत की दरकार है. जबकि प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए इस मैच के कोई खास मायने नहीं हैं. फिर भी एडेन मार्करम की टीम गुजरात को हराकर उसके प्लेऑफ में जाने के इंतजार को बढ़ाना चाहेगी. आइए आपको गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच से पहले रोचक फैक्ट्स के बारे में बताते हैं.
मिलर 10 पारियों से नहीं लगा पाए फिफ्टी: गुजरात टाइंस के मिडिल ऑर्डर के धमाकेदार बल्लेबाज डेविड मिलर आईपीएल 2023 में अब तक 10 बार बैटिंग कर चुके हैं. लेकिन वह इस सीजन में अभी तक अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. इससे पहले साल 2016 आईपीएल में वह 8 पारियां खेलने के बावजूद अर्धशतक नहीं लगा पाए थे.
सनराइजर्स के बैटर्स का सबसे कम स्ट्राइक रेट: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज लगातार संघर्ष कर रहे हैं. नंबर 3 से लेकर नंबर 7 तक सनराइजर्स के बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट अगर देख जाए तो वह सबसे कम 134.45 है. इस नंबर के बल्लेबाजों ने सबसे कम 3 फिफ्टी और सबसे कम 49 छक्के लगाए हैं.
राशिद खान का जलवा: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में राशिद खान का जलवा बरकरार है. वह इस सीजन में एक पारी में सबसे ज्यादा 10 छक्के मारने और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 10 छक्के लगाए थे. हालांकि गुजरात को इस मैच हार मिली थी. वह आईपीएल 2023 में अब तक सबसे ज्यादा 23 विकेट ले चुके हैं. वह इस सीजन में 11-11 बार दाहिने और बाएं हाथ के बल्लेबाज को आउट कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें...
RR vs RCB: क्या होता है डॉयमंड डक? आरसीबी के खिलाफ आर अश्विन की हुई है शर्मनाक लिस्ट में एंट्री