GT vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ मैच में प्लेऑफ पर होगी गुजरात की नजर, जानें दोनों टीमों के हेड-टू-हेड आंकड़े
IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होगी. इस मैच को जीतकर हार्दिक पंड्या की टीम प्लेऑफ में एंट्री करना चाहेगी.
![GT vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ मैच में प्लेऑफ पर होगी गुजरात की नजर, जानें दोनों टीमों के हेड-टू-हेड आंकड़े ipl 2023 gt vs srh gujarat titans eye on playoffs against sunrisers hyderabad check heat to head stats GT vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ मैच में प्लेऑफ पर होगी गुजरात की नजर, जानें दोनों टीमों के हेड-टू-हेड आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/15/3e8fb5fbdba38698124fe3c8e3b3c82c1684122579670366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad Head To Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 62वें मुकाबले में आज (15 मई) गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. यह मैच हार्दिक पंड्या की टीम के लिए अहम है. इस मैच को जीतकर गुजरात की टीम प्लेऑफ में पहुंचना चाहेगी. उसे अंतिम चार में दस्तक देने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस मैच के कोई खास मायने नहीं हैं. हालांकि एडेन मार्करम की टीम का इरादा मुकाबले को जीतकर गुजरात के प्लेऑफ में पहुंचने के इंतजार को बढ़ाना होगा. आइए आपको दोनों टीमों के हेड-टू-हेड आंकड़े के बारे में बताते हैं.
GT vs SRH हेड-टू-हेड
आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस का इतिहास बहुत पुराना नहीं है. बीते साल गुजरात ने इंडियन प्रीमियर लीग में दस्तक दी. आईपीएल 2022 में गुजरात ने धुआंधार प्रदर्शन करते हुए पहले ही साल खिताब जीता. हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में इस साल भी गुजरात ने शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल मैचों के हेड-टू-हेड आंकड़े देखे जाएं तो कांटे की टक्कर देखने को मिली है. इन दोनों टीमों के दरमियान अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें एक मैच गुजरात और एक मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता है.
गुजरात की प्लेऑफ पर नजर
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में गुजरात टाइटंस की नजर प्लेऑफ पर होगी. अंतिम चार में एंट्री करने के लिए हार्दिक पंड्या की टीम को सिर्फ एक जीत की दरकरार है. अगर हैदराबाद के विरुद्ध गुजरात टाइटंस की टीम जीत जाती है तो वह आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी. आईपीएल के 16वें सीजन में गुजरात ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस दौरान उसने 12 मैच खेले हैं जिनमें 8 जीते और 4 हारे. 16 अंक के साथ गुजरात टाइटंस की टीम पहले स्थान पर बरकरार है.
यह भी पढ़ें...
GT vs SRH: गुजरात की हैदराबाद से टक्कर आज, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)