CSK vs GT, Match Highlights: IPL 2023 के पहले मैच में गुजरात ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया, शुभमन-राशिद का शानदार प्रदर्शन
Indian Premier League 2023: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया. इस मुकाबले में शुभमन गिल और राशिद ने शानदार प्रदर्शन किया.
CSK vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सीजन का आगाज गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबले के साथ देखने को मिला. नए सीजन का आगाज गुजरात टाइटंस की टीम ने भी शानदार तरीके से करते हुए चेन्नई के खिलाफ इस मुकाबले में 5 विकेट से जीत हासिल की और प्वाइंट्स टेबल पर अपना खाता भी खोलने में कामयाब रहे. 179 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने 63 और विजय शंकर ने 27 और राशिद खान ने अहम समय पर 10 रनों की पारी खेली.
शुभमन गिल की 63 और विजय शंकर की 27 रनों की पारी ने निभाई अहम भूमिका
179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस टीम की तरफ से शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी जिसमें दोनों के बीच में पहले विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी देखने को मिली जिसमें साहा 16 गेंदों में 25 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे. वहीं इसके बाद शुभमन गिल ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए मिलकर 53 रनों की साझेदारी करने के साथ टीम की स्थिति को पूरी तरह से मजबूत करने का काम किया.
गुजरात टाइटंस टीम को दूसरा झटका साई सुदर्शन के रूप में 90 के स्कोर पर लगा जो 22 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. इसके बाद शुभमन गिल का साथ देने मैदान पर कप्तान हार्दिक पांड्या उतरे जिन्होंने आक्रामक तरीके से बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को काफी तेजी के साथ आगे बढ़ाने का प्रयास किया लेकिन वह सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं शुभमन गिल भी अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 36 गेंदों में 63 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए.
आखिरी 3 ओवरों में गुजरात की टीम को जीत के लिए 30 रनों की दरकार थी, जिसके बाद विजय शंकर ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन वह 21 गेंदों में 27 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए. इसके बाद मैदान पर उतरे राशिद खान ने आते ही एक छक्का और एक चौका लगाने के साथ पूरी तरह से मैच को गुजरात की तरफ कर दिया. राशिद ने जहां 3 गेंदों में 10 रनों की पारी खेली वहीं राहुल तेवतिया ने भी 14 गेंदों में रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से इस मुकाबले में राजवर्धन हेंगारगेकर ने 3 जबकि तुषार देशपांडे और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किया.
चेन्नई की तरफ ऋतुराज ने दिखाया बल्ले से दम
इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की पारी को लेकर बात की जाए तो उसमें पूरी तरह से ऋतुराज की बल्लेबाजी का दम देखने को मिला जिन्होंने सिर्फ 50 गेंदों में 92 रनों की पारी खेलने के साथ टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. गायकवाड़ ने अपनी इस पारी के दौरान 4 चौके लगाने के साथ 9 छक्के भी लगाए. चेन्नई के लिए इस मुकाबले में दूसरा सर्वाधिक स्कोर मोईन अली ने बनाया जो 23 रनों की पारी खेलने में कामयाब हो सके थे.
इस मैच में गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी को लेकर बात की जाए तो राशिद खान का जलवा साफतौर पर देखने को मिला जिन्होंने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 26 रन देने के साथ 2 विकेट भी हासिल किए. इसके अलावा मोहम्मद शमी और अल्जारी जोसेफ ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: ओपनिंग सेरेमनी में चला अरिजीत सिंह का जादू, तमन्ना-रश्मिका ने डांस से जीता दिल