DC vs GT: गुजरात टाइटंस का विजयी रथ जारी, दिल्ली को 6 विकेट से हराया, साईं सुदर्शन रहे जीत के हीरो
IPL 2023: गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल के 16वें सीजन में अपने विजयी रथ को जारी रखते हुए 6 विकेट से मैच को अपने नाम किया, जिसमें साई सुदर्शन ने बल्ले से अहम भूमिका अदा की.
![DC vs GT: गुजरात टाइटंस का विजयी रथ जारी, दिल्ली को 6 विकेट से हराया, साईं सुदर्शन रहे जीत के हीरो IPL 2023 GT won the match by 6 Wickets against DC in Match 7 at Arun Jaitley Stadium DC vs GT: गुजरात टाइटंस का विजयी रथ जारी, दिल्ली को 6 विकेट से हराया, साईं सुदर्शन रहे जीत के हीरो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/9aa9ad0eb85e45559753896e1827c1af1680630247126582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DC vs GT IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 7वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में गतविजेता गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने विजयी रथ को जारी रखते हुए दिल्ली के खिलाफ 6 विकेट से मैच को अपने नाम किया. गुजरात की टीम को दिल्ली ने 163 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उन्होंने 18.1 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस मैच में गुजरात के लिए जीत में साई सुदर्शन ने बल्ले से अहम भूमिका निभाई.
साई सुदर्शन ने खेली अर्धशतकीय पारी तो मिलर ने दिखाया अपना किलर अंदाज
163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम को इस मैच में रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल की जोड़ी अच्छी शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सकी. गुजरात की टीम को पहला झटका 22 के स्कोर पर रिद्धिमान साहा के रूप में लगा जो एनरिक नॉर्खिया की गेंद पर 14 रन बनाकर बोल्ड हो गए. इसके बाद 36 के स्कोर पर गुजरात की टीम को दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा वहीं 54 के स्कोर पर टीम ने हार्दिक पांड्या का भी विकेट गंवा दिया.
पहले 6 ओवरों में 3 अहम विकेट गंवाने के बाद गुजरात टाइटंस टीम की पारी को साई सुदर्शन और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किए गए विजय शंकर ने संभालते हुए चौथे विकेट के लिए शानदार 53 रनों की साझेदारी करने के साथ टीम को जीत की तरफ अग्रसर करने का काम किया. विजय शंकर इस मुकाबले में 23 गेंदों में 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद साई सुदर्शन ने डेविड मिलर के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए तेजी के साथ 56 रनों की साझेदारी करने के साथ टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे.
साई सुदर्शन के बल्ले से इस मुकाबले में 48 गेंदों में 62 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली तो वहीं डेविड मिलर के बल्ले से 16 गेंदों में 31 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली. दिल्ली की तरफ से इस मैच में गेंदबाजी में नॉर्खिया ने 2 जबकि मिचेल मार्श और खलील अहमद ने 1-1 विकेट हासिल किए.
दिल्ली के बल्लेबाजों ने फिर से किया निराश
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला था, जिसके बाद दिल्ली की तरफ से ओपनिंग में उतरी पृथ्वी शॉ और कप्तान डेविड वॉर्नर की जोड़ी एक बार फिर से टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सकी. दिल्ली की टीम को 29 के स्कोर पर पहला झटका शॉ के रूप में लगा जो सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद 37 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका मिचेल मार्श के रूप में लगा एक बार फिर बल्ले से कोई खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके.
दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने तीसरे विकेट के लिए सरफराज खान के साथ मिलकर 30 रनों की साझेदारी की, जिसके बाद वॉर्नर 32 गेंदों में 37 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. दिल्ली की टीम को 67 के स्कोर पर ही चौथा झटका रिली रोसू के रूप में लगा जो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. यहां से सरफराज खान और अभिषेक पोरेल की जोड़ी ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. अपना पहला आईपीएल मुकाबला खेल रहे पोरेल 11 गेंदों में 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करने उतरे अक्षर पटेल ने 22 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 36 रनों की पारी खेलने के साथ टीम के स्कोर को 20 ओवरों में 162 तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. गुजरात की तरफ से इस मुकाबले में गेंदबाजी में राशिद खान और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट अपने नाम किए, वहीं अल्जारी जोसेफ ने भी 2 विकेट अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)