PBKS vs GT IPL 2023 Match 18: आईपीएल के 16वें सीजन के 18वें लीग मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल करने के साथ इस सीजन में अपनी तीसरी जीत को दर्ज किया. 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम के लिए शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ टीम की जीत में अहम योगदान देने का काम किया. इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने लक्ष्य को 19.5 ओवरों में हासिल किया.
गिल और साहा की जोड़ी ने पंजाब को दी शानदार शुरुआत
154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस टीम की तरफ से पारी की शुरुआत शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा की जोड़ी ने की. दोनों ने मिलकर टीम को एक तेज शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 28 गेंदों में 48 रनों की साझेदारी करने के साथ पंजाब की टीम पर पूरी तरह से दबाव बना दिया. साहा को 30 के निजी स्कोर पर कगिसो रबाडा ने अपना शिकार बनाया. गुजरात की टीम पहले 6 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 56 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब हुई.
गिल ने खेली 67 रनों की पारी, डेविड मिलर ने भी खेली अहम पारी, तेवतिया के चौके ने दिलाई जीत
रिद्धिमान साहा के पवेलियन लौटने के बाद शुभमन गिल का साथ देने के लिए मैदान पर साई सुदर्शन आए. दोनों के बीच में दूसरे विकेट के लिए 40 गेंदों में 41 रनों की साझेदारी देखने को मिली. साई सुदर्शन इस मैच में बल्ले से कुछ अधिक नहीं कर सके और 20 गेंदों में 19 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए.
89 के स्कोर पर दूसरा झटका लगने के बाद मैदान पर उतरे गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके और 11 गेंदों में 8 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद शुभमन गिल को डेविड मिलर का साथ मिला, जिसमें दोनों ने मैच को पूरी तरह से गुजरात की तरफ लेकर जाने का काम किया.
शुभमन गिल के बल्ले से इस मैच में 49 गेंदों में 67 रनों की पारी देखने को मिली वहीं डेविड मिलर ने भी 17 रनों की अहम पारी खेली. इसके अलावा अंतिम ओवर में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे राहुल तेवतिया ने 2 गेंदों में 5 रन बनाने के साथ टीम को रोमांचक जीत दिलाकर वापस लौटे. पंजाब की तरफ से इस मैच में कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, सैम करन और हरप्रीत बरार ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
मोहित शर्मा ने दिखाया गेंद से कमाल, पंजाब नहीं खड़ा कर सकी बड़ा स्कोर
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की पारी को लेकर बात की जाए तो उनकी तरफ से कोई भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली. टीम ने पहले 6 ओवरों में ही कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह के विकेट को गंवा दिया था. इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट और भानुका राजपक्षा ने टीम की पारी को संभालने की कोशिश की, जिसमें शॉर्ट के बल्ले से 36 जबकि राजपक्षा ने 20 रनों की पारी खेली.
पंजाब की टीम इस मैच में 115 के स्कोर तक अपनी आधी टीम गंवा चुकी थी. यहां से शाहरुख खान ने सिर्फ 9 गेंदों में 22 रनों की तेज पारी खेलने के साथ टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में मोहित शर्मा ने 4 ओवरों में सिर्फ 18 रन देने के साथ 2 विकेट हासिल किए. इसके अलावा मोहम्मद शमी, जोसुआ लिटिल, राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें...