IPL 2023: हार्दिक पांड्या हैं चोटिल! मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्यों नहीं की गेंदबाजी? कोच ने बताई वजह
Hardik Pandya: गुजरात टाइटंस के सहायक कोच आशीष कपूर ने खुलासा करते हुए बताया कि आखिर क्यों कप्तान हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में गेंदबाज़ी नहीं की थी.
Hardik Pandya In IPL 2023: आईपीएल 2023 का 57वां लीग मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच 12 मई, शुक्रवार को खेला गया. इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंदबाज़ी नहीं की थी, जिसे देख फैंस हैरान रह गए थे. गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी के साथ मोहित शर्मा ने शुरुआती ओवरों में गेंदबाजी की थी. अब गुजरात के असिस्टेंट कोच आशीष कपूर ने खुलासा करते हुए बताया कि अपनी चोट के चलते हार्दिक मुंबई के खिलाफ गेंदबाज़ी नहीं कर सके थे.
सहायक कोच आशीष कपूर ने बताया कि मुंबई बनाम गुजरात मैच से ठीक पहले ही कप्तान हार्दिक पांड्या के पीठ में मोच आई थी. इसी के चलते रिस्क नहीं लिया गया और सावधानी दिखाते हुए हार्दिक पांड्या से गेंदबाज़ी ना कराने का फैसला किया गया.
सहायक कोच ने आगे खुलासा करते हुए बताया कि मैच से पहले कप्तान हार्दिक पांड्या ने बैक स्टिफनेस भी महसूस की थी. मुंबई के खिलाफ खेला गया मैच गुजरात के लिए काफी अहम था. उस मैच में टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए तय किया कि हार्दिक पांड्या इस मैच में गेंदबाज़ी नहीं करेंगे.
गुजरात ने गंवा दिया था मैच
बता दें कि मुंबई के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस को 27 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. रनों का पीछा करते हुए गुजरात ने मैच गंवा दिया था. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बोर्ड पर लगाए थे.
मुंबई की ओर से स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 103* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 210.20 का रहा था.
मैच में रनों का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 191 रन ही बना सकी थी. मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या समेत गुजरात टाइटंस का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा था.
ये भी पढ़ें...