IPL 2023 Final CSK vs GT: खतरे में है विराट कोहली का ये महारिकॉर्ड, सिर्फ कुछ रन दूर शुभमन गिल!
Shubman Gill Record: शुभमन गिल IPL 2023 में शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. अब तक खेली गई 8 पारियों में गिल 3 शतक और 4 अर्धशतकों की मदद से 851 रन बना चुके हैं.
![IPL 2023 Final CSK vs GT: खतरे में है विराट कोहली का ये महारिकॉर्ड, सिर्फ कुछ रन दूर शुभमन गिल! IPL 2023 Gujarat Titans batter Shubman Gill most runs at a venue in one IPL season record close to Virat Kohli see list IPL 2023 Final CSK vs GT: खतरे में है विराट कोहली का ये महारिकॉर्ड, सिर्फ कुछ रन दूर शुभमन गिल!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/29/9e01a3810d61f8df5fec349a01f4888c1685329114845582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shubman Gill In IPL 2023: आईपीएल 2023 का फाइनल मैच आज (रिजर्व डे) 29 मई, सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. कल यानी तय दिन 28 मई, रविवार को बारिश के चलते मैच नहीं हो सका था. वहीं आज के इस फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल विराट, कोहली का एक बेहद ही खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, जो 2016 से कायम है. कोहली के रिकॉर्ड को तोड़न के लिए गिल को सिर्फ 65 रन बनाने होंगे.
दरअसल, यह रिकॉर्ड है एक सीज़न में एक आईपीएल वेन्यू में खेलते हुए सबसे ज़्यादा रन बनाने का. विराट कोहली ने 2016 में बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते हुए 9 पारियों में 74.6 की औसत और 170.6 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 597 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक देखने को मिले थे. इस लिस्ट में गिल 533 रनों के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं.
क्रिस गेल और वॉर्नर जैसे खिलाड़ियों पहले ही कर चुके हैं पीछे
शुभमन गिल ने एक सीज़न में एक आईपीएल वेन्यू में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर और डेवोन कॉन्वे को पहले ही पछाड़ दिया है. गिल ने अब तक इस सीज़न (आईपीएल 2023) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलते हुए 8 पारियों में 76.1 की औसत और 171.4 के स्ट्राइक रेट से 533 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक देखने को मिल चुके हैं.
आईपीएल में आग उगल रहा गिल का बल्ला
बता दें कि शुभमन गिल आईपीएल 2023 में बेहद ही शानदार लय में दिखाई दिए हैं. अब तक खेले गए 16 मैचों में गिल 60.79 की औसत और 156.43 के स्ट्राइक रेट से 851 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं. गिल सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
एक सीज़न में एक आईपीएल वेन्यू में सबसे ज़्यादा
- विराट कोहली- 9 पारियों में 597 रन, बैंगलोर. (2016)
- शुभमन गिल- 8 पारियों में 533 रन, अहमदाबाद. (2023)
- क्रिस गेल- 8 पारियों में 532 रन, अहमदाबाद. (2013)
- डेविड वॉर्नर- 7 पारियों में 433 रन, हैदराबाद. (2019)
- डेवोन कॉन्वे- 8 पारियों में 390 रन, चेन्नई. (2023)
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)