Hardik Pandya In IPL 2023: डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस एक बार फिर बेहतरीन फॉर्म में दिख रही है. टीम ने आईपीएल 2023 में अब तक खेले गए दोनों मैच अपने नाम कर लिए हैं. दोनों मैच जीतने के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में भी अव्वल नंबर पर मौजूद है. टीम ने पहला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीता, दूसरा मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया. हालांकि इस बार टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या कुछ खराब फॉर्म में दिख रहे हैं. दोनों ही मैचों में हार्दिक पांड्या फ्लॉप दिखाई दिए हैं. 


दोनों मैचों में ऐसा रहा हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन


गुजरात टाइटंस ने अपना पहला मैच चेन्नई के खिलाफ खेला था. इस मैच में टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या गेंद और बल्ले दोनों से नाकाम दिखाई दिए थे. मैच में पहले गेंदबाज़ी कराते हुए हार्दिक ने 3 ओवर में 9.33 की इकॉनमी से 28 रन खर्चे और उन्हें कोई सफलत भी नहीं मिली थी. इसके बाद, बल्लेबाज़ी भी वो 11 गेंदों में महज़ 8 रन ही बना सके थे. 


वहीं गुजरात ने अपना दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था. इस मैच में एक बार टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप दिखाई दिए. इस मैच में पहले गेंदबाज़ी करते हुए हार्दिक ने 3 ओवर में 18 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. इसके बाद, बैटिंग में वो 4 गेंदों में सिर्फ 5 रन के स्कोर तक ही पहुंच सके थे. 


गुजरात का विजयी रथ जारी


बता दें कि आईपीएल 16 में गुजरात टाइटंस का विजयी रथ जारी है. टीम अपने शुरुआती दोनों मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है. गुजरात ने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को रनों का पीछा करते हुए 5 विकेट से मात दी थी. इसके बाद, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में गुजरात ने एक बार फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से जीत अपने नाम की थी. गौरतलब है टीम अपना अगला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 9 अप्रैल को खेलेगी. 


 


ये भी पढे़ं...


RR vs PBKS Live Streaming: कब और कहां देखें राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला?